logo

डबवाली में धूमधाम से मनाया गया उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, एसडीएम अभय सिंह ने किया ध्वजारोहण

एसडीएम अभय सिंह ने परेड का निरीक्षण कर ली मार्च पास्ट की सलामी, सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को किया सम्मानित
 
 
डबवाली में धूमधाम से मनाया गया उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, एसडीएम अभय सिंह ने किया ध्वजारोहण

डबवाली। उपमंडल स्तरीय गणतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि अभय सिंह ने 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां समारोह में विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

डबवाली में धूमधाम से मनाया गया उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, एसडीएम अभय सिंह ने किया ध्वजारोहण
मुख्य अतिथि एसडीएम अभय सिंह ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के इस सफर में हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने भी प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास को नए आयाम प्रदान किए हैं।  शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों में हमने नई ऊंचाइयों को छूआ है। हमारी कितनी ही नीतियों और योजनाओं का देश के दूसरे राज्य अनुसरण कर रहे हैं।

डबवाली में धूमधाम से मनाया गया उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, एसडीएम अभय सिंह ने किया ध्वजारोहण
समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा स्कूली बच्चों ने पीटी शो, डंबल डांस, लेजियम आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा मनमोहक झांकियां निकाल कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को भी सम्मानित किया।

डबवाली में धूमधाम से मनाया गया उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, एसडीएम अभय सिंह ने किया ध्वजारोहण
समारोह में मंडी डबवाली एसपी सुमेर सिंह, जज मनीष कुमार, जज विकास यादव, डीएसपी राजेंद्र कुमार, डीएसपी परेड कमांडर गुरदयाल सिंह, तहसीलदार विजय मोहन सियाल, ईओ सुरेंद्र कुमार, डिप्टी सीएमओ हरसीमरन सिंह, बीडीपीओ अमन मित्तल, बीईओ लक्ष्मण दास, एनसीसी अधिकारी सत्यपाल जोशी सहित भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।