logo

सुपर-100 और मिशन बुनियाद: हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से आई रोशनी: ज्ञान सिंह

 
Super-100

सिरसा। हरियाणा प्रतिभा खोज योजना के तहत मिशन बुनियाद और सुपर-100 का खंड स्तरीय जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 03 जनवरी 2024 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में ज्ञान सिंह जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा ने शिरकत की। प्रोग्राम में सुनीता साईं खंड शिक्षा अधिकारी रानियां, कृष्ण लाल खंड शिक्षा अधिकारी सिरसा, डा. मुकेश कुमार जिला विज्ञान विशेषज्ञ, मेजबान स्कूल के प्राचार्य प्रेम चंद कम्बोज, खंड रानियां के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यगण, अध्यापक, विद्यार्थी व उनके अभिभावक, विकल्प संस्थान से कपिल कुमार व उनकी टीम, समाजसेवी बूटा सिंह और एसएमसी प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की गयी।

मंच संचालन सीमा वधवा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने मिशन बुनियाद और सुपर 100 प्रोग्राम के बारे सम्पूर्ण जानकारी जैसे प्रोग्राम के लिए आवेदन, परीक्षा, परिणाम, परीक्षा का पेटर्न, सिलेबस और बुनियाद और सुपर 100 की कक्षाओं में पढ़ाई के सम्बन्ध में जानकारी स्कूल मुखियाओं, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों, अध्यापकों व कार्यक्रम में आए एसएमसी प्रधानों के साथ सांझा की स डा. मुकेश कुमार ने मुन्नावली गांव के विद्यार्थी प्रवीन कुमार, जिसने सुपर 100 प्रोग्राम के तहत दिल्ली आईआईटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और उसका सालाना 18 लाख का पैकज लगा का जिक्र किया और फतेहाबाद से काजल जिसने आईआईटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की और उसका 31 लाख का पैकज माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में लगाए के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जीवन में दो रास्ते होते हैं, एक आसान और दूसरा थोड़ा मुश्किल। ये आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा मार्ग चुनना चाहते हैं।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। विभिन्न विद्यालय से आए सैकड़ों विद्यार्थियों को विकल्प फाउंडेशन से आए कपिल कुमार ने बुनियाद और सुपर 100 कार्यक्रम के लिए बढ़ चढक़र रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह ने बच्चों को जीवन के अनुभव बताकर मोटीवेट किया और हरियाणा सरकार की इन स्कीमों को सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए वरदान बताया। प्रोग्राम के अंत में बुनियाद और सुपर 100 के मेधावी बच्चों व मुन्नावली से प्रवीन के माता-पिता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व गुडग़ांव से कपिल विकल्प फाउंडेशन से इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जिन्होंने बच्चों को मिशन बुनियाद वह सुपर 100 की जानकारी दी।