पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली
बैठक में मौजूद सभी थाना प्रभारियों से "ग्राम प्रहरी" मिशन का फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा......... जिला के गांवो तथा शहर व कस्बो के वार्डो में नियुक्त ग्राम प्रहरियों से महत्वपूर्ण सूचनाएं एकत्रित कर अपराध एवं अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों की खोज खबर लेकर उन पर कारगर ढंग से शिकंजा कसे । पुलिस और जनता के बेहतर समन्वय से ही अपराध तथा अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है, इसलिए आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आज जिला के सभी थाना प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक लेने के उपरांत दिए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला पुलिस के सभी थाना प्रभारियो से ग्राम व वार्ड प्रहरी के संबंध में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों तथा अन्य गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और तेज करें । उन्होंने बैठक में मौजूद सभी थाना प्रभारियों तथा अन्य अधिकारियों से कहा कि विभिन्न अपराधिक वारदातों में पकड़े गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अदालत में भी उनके खिलाफ बेहतर ढंग से पैरवी करें ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में सजा से न बच पाए । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि संपति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महत्वपूर्ण सूराग जुटाकर अनसुलझे मामलों को शीघ्र निपटाएं तथा विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों की धरपकड़ तेज करें तथा आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलें तथा समय समय पर चैक कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें ताकि वे भविष्य में किसी अन्य अपराधिक वारदात को अंजाम न दे पाए । पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर मौजूद थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस कर्मचारियों से कहा कि पीएम विंडो,सीएम विंडो व हरसमय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय अवधि में निपटारा कर सही समय पर जबाव भेजे तथा थाना में आए फरियादियों की गंभीरता से फरियाद सुन कर शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाएं ताकि पीडित व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित समझें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने थाना प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों व नशे में सजायाप्ता लोगों की प्रॉपर्टी का ब्यौरा जुटाएं और संबंधित विभाग से अनुमति लेकर नशे की काली कमाई से अर्जित की गई सम्पति को अटैच करवाएं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने थाना प्रभारियों से कहा कि विभिन्न प्रकार की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें और अधिक से अधिक पुलिस चेकिंग व पैदल गश्त बढाई जाए ताकि गृहभेदन व वाहन चोरी जैसी घटनाओं की पुनरावृति को रोका जा सकें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि समय- समय पर सभी थाना प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा होगी । उन्होंने कहा कि सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा,परंतु काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी ।