logo

प्रदूषण को कम करने के लिए उठाएं प्रभावी कदम, प्रदूषण फैलाने वालों से सख्ती से निपटें

सिरसा में डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक, दिये दिशा निर्देश
 
े
वातावरण में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आमजन के लिए जारी की एडवाइजरी

सिरसा।
जिला में प्रदूषण नियंत्रण के लिए नियमों की कढ़ाई से पालना करवाई जाए, कोई भी नियमों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट पूरी तरह से सख्त है, इसलिए कोई भी अधिकारी नियमों की अनुपालना करवाने में कोताही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला के सभी संबंधित विभागों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उपायुक्त ने कहा कि जिला में पराली जलाने के साथ-साथ पटाखों की बिक्री व पटाखे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। एनजीटी के दिशा निर्देशों को सख्ताई के साथ लागू करवाया जाए। वायु गुधवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा ग्रैप 4 की स्थिति के दिशा निर्देशों को भी भेजा गया है, जिसके अनुसार वायु प्रदूषण की स्थिति पर काबू पाने के लिए जिला में आगजनी व पटाखे चलाने पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वायु प्रदूषण के निरंतर बढ़ते स्तर से आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जिसके मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने आमजन के लिए प्रदूषण से बचाव के लिए विशेष एडवाईजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण से बचाव की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे निर्णायक कदमों में आमजन भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। वायु प्रदूषण नियंत्रण में रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।


पुलिस अधीक्षक सिरसा व्रिकांत भूषण व पुलिस अधीक्षक डबवाली सुमेर सिंह ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पराली जलाने व पटाखे जलाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करके कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।


इस अवसर पर नगर आयुक्त सुरेंद्र कुमार, एसीयूटी शाश्वत सांगवान, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम डबवाली अभय सिंह, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश सहित डीडीपीओ, डीएफओ, सीएमओ, आरटीए, जीएम रोडवेज, एनएचएआई, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कृषि विभाग, एचएसएएमबी, शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, माइनिंग, खाद्य एवं पूर्ति विभाग, अग्रिशमन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।