logo

सर्दी के मौसम में रखें अपना विशेष ख्याल: डा. शेलेंद्र पनिहार

 
सर्दी के मौसम में रखें अपना विशेष ख्याल: डा. शेलेंद्र पनिहार
सिरसा। गांव रामपुरा ढिल्लों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। अध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि अवसर के पहले सत्र में डा. शेलेंद्र पनिहार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। डा. पनिहार ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए अपना ख्याल रखें। गर्म कपड़े पहनें, घर से निकलते वक्त सिर पर टोपी या गर्म कंबल रखकर निकलें, ताकि ठंड से बचाव किया जा सके। जहां तक हो सके गर्म पानी व गर्म पेय पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें। उन्होंने विद्यार्थियों को फास्ट फूड से परहेज रखने का आह्वान कर घर की बनी चीजें ही खाने की सलाह दी। दूसरे सत्र में सीआरपीएफ के रिटायर्ड सूबेदार धर्मपाल ने विद्यार्थियों का सरकारी सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी किस प्रकार सरकारी सेवाओं में जाकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हंै। उन्होंने विद्यार्थियों को सरकारी सेवाओं में जाने के लिए विस्तार से जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन किया। स्कूल प्रिंसीपल ओमप्रकाश ने बताया कि इस प्रकार के शिविर में आने वाले अतिथियों से विद्यार्थियों को बहुत अधिक ज्ञान अर्जित होता है। विद्यार्थी इस प्रकार के महानुभावों की बातों पर अमल कर अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकते हंै।