logo

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों एवं अभिभावकों की अह्म भूमिका: सतीश मित्तल

 
Important role of teachers and parents in the all-round development of students: Satish Mittal

सिरसा। न्यू लाइट सीनियर सैकेंडरी स्कूल केलनिया में सोमवार को वार्षिक उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती व गणेश वंदना से मुख्य अतिथि सतीश मित्तल प्रिंसिपल राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल केलनिया, विद्यालय डायरेक्टर एवं संचालक साधु राम तथा समाजसेवी महेंद्र की द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंच का संचालन मैडम परमजीत, पुष्पा तथा 9वीं कक्षा की दो बच्चियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी क्लासेज के बच्चों ने थीम बेस अपनी प्रस्तुति दी। छात्राओं ने हरियाणवी डांस व गिद्दे की जबरदस्त प्रस्तुति देकर सर्द माहौल को गर्म कर दिया।

नशा मुक्ति हरियाणा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पौधारोपण थीम पर विभिन्न एक्टिविटी चाहिए। मुख्य अतिथि सतीश मित्तल ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय शिक्षक एवं अभिभावकों की भूमिका पर चर्चा की एवं विद्यालय और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। विद्यालय प्रिंसिपल संदीप एवं पूर्व प्राचार्य हनुमान द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों को विस्तार से बताया गया। ग्राम सरपंच अंजू बाला व अमित सहारण ने भी अपने संबोधन में बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हुए आशीर्वाद दिया। विद्यालय संचालक  साधु राम एवं महेंद्र ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया व सभी को रिफ्रेशमेंट दी गई। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ , विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों का पूर्ण सहयोग रहा। प्राचार्य सतीश मित्तल एवं स्कूल स्टाफ  केलनिया एवं सरपंच अंजू बाला ने विद्यालय प्रबंधन समिति को मां सरस्वती एवं भगवान श्री कृष्ण जी की प्रतिमा भेंट की। इस मौके पर ताराचंद ग्राम सरपंच, अंजू बाला एवं समस्त ग्राम पंचायत के पंच, अध्यापक देव मित्र, दीपक, अमित सहारण, शमशाबाद पट्टी के सरपंच, गांव के गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक तथा बच्चे उपस्थित रहे।