logo

राष्ट्रीय किसान मंच की टीम ने सौंपा सीएम को ज्ञापन

Team of Rashtriya Kisan Manch submitted memorandum to CM
 
ad
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। राष्ट्रीय किसान मंच की टीम ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल को जन समस्याओं की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंच के प्रदेशाध्यक्ष लक्खा सिंह अलीकां ने बताया कि आमजन, मजदूरों, किसानों की मांगों को मंच काफी समय से उठा रहा है, लेकिन सरकार इस तरफ गौर नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इन समस्याओं के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई तो राष्ट्रीय किसान मंच आंदोलन की राह पकड़ेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष, सिरसा हलकाध्यक्ष, डबवाली, कालांवाली, ऐलनाबाद, रानियां हलकाध्यक्ष सहित मंच से जुड़े अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये है मंच सदस्यों की मांग:
बीमा क्लेम व मुआवजा राशि जो बकाया है व 2022 नरमा खराबा व 100 प्रतिशत ग्वार, मूंगफली, गेहूं व अन्य फसलों का मुआवजा जल्द किसानों के खाते में डाला जाए। मजदूरों को काम दिलवाया जाये। आढ़तियों की समस्याओं का समाधान किया जाए। घग्घर नदी से एक ड्रेन लहंगेवाला गांव से निकाल कर भीवां, थिराज, पंजमाला, अलीकां, झिड़ी, वीरुवालागुढ़ा, देसू, फग्गू, कमाल, पक्कां, कुरगांवाली, झोरडऱोही आदि गांवों को जोड़ा जाये, ताकि पानी किल्लत को कम किया जा सके। किसानों से का. सोसाइटीज का ब्याज न भरवाया जाए। सिरसा से सुबह 8 बजे चलकर वाया अलीकां, फग्गू, कालांवाली, डबवाली तक और उसी रूट से डबवाली से शाम को 3.30 बजे चलकर सिरसा तक बस चालू की जाए। अलीकां से लड़कियों के लिये कॉलेज जाने के लिये बस सेवा दी जाए। किसान पंजीकरण पोर्टल को लम्बे समय तक चालू रखा जाये। सरसों खरीद के टोकन को लम्बे समय के लिए चालू रखा जाये, ताकि सभी किसान सरसों बेच सकें। सभी गांव में लड़कियों के लिए बस सेवा शुरू की जाए। पंजाब के रामा में लगी रिफाइनरी से हो रहे प्रदूषण में हरियाणा बॉर्डर पर बसे गांवों में बिमारी फैल रही है, उसका हल किया जाये। बीमा कम्पनियों को टाईम बाउंड किया जाये, ताकि समय पर क्लेम मिल सके। कालांवाली तहसील में पडऩे वाले गांवों की सड़कों को दोबारा बनवाया जाये, ताकि आमजन को आने-जाने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। सोसायटी के कर्ज की लिमिट को बढ़ाया जाए।