logo

मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना : मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा

मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम में गांव रंगड़ीखड़ा के ग्रामीणों से किया जनसंवाद
 
Former political advisor to the Chief Minister, Jagdish Chopra held a public dialogue with the villagers of village Rangdikhada in the Vikas Bharat-Sankalp Yatra, public dialogue program.

सिरसा।मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जनसेवा को लेकर सजग है। आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिले, इसके लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है। वे गांव रंगड़ीखेड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा - जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे।    

Former political advisor to the Chief Minister, Jagdish Chopra held a public dialogue with the villagers of village Rangdikhada in the Vikas Bharat-Sankalp Yatra, public dialogue program.
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभांवित किया जा रहा है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है।


उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया।
दोनों गांवों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क, एक्स सर्विस मेन व सर्विस मैन के लिए हेल्प डेस्क भी लगाई गई। इस बीच मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों का प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अमन चौपड़ा, बीडीपीओ रमेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।