logo

गौशालाओं के बजट में मुख्यमंत्री ने की अभूतपूर्व वृद्धि: सुनीता दुग्गल

The Chief Minister has made an unprecedented increase in the budget of Gaushalas: Sunita Duggal
 
गौशालाओं के बजट में मुख्यमंत्री ने की अभूतपूर्व वृद्धि: सुनीता दुग्गल
WhatsApp Group Join Now


सिरसा। केंद्र व राज्य की सरकारों द्वारा सभी वर्गों को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई जा रही है।

गौशालाओं के बजट में मुख्यमंत्री ने की अभूतपूर्व वृद्धि: सुनीता दुग्गल

केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशन में पूर्व में चिरायु योजना में 1.80 लाख रुपए की आय वाले सभी लोगों को शामिल किया गया था, लेकिन बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए इस योजना में 3 लाख रुपए की आय वाले परिवारों को भी शामिल कर प्रदेशवासियों को बेहतरीन तोहफा दिया है।

उक्त जानकारी सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल से स्थानीय रेस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला, अमन चोपड़ा, जिला मीडिया प्रभारी कपिल सोनी एडवोकेट, सुरेश पंवार, विनोद नागर, लखविंद्र सिंह धालीवाल, सुनील बामनियां, रोहताश, बलवान जांगड़ा भी मौजूद थे।

सांसद दुग्गल ने कहा कि केंद्र की योजना है कि एक जिला-एक प्रोडेक्ट को करने का मन बनाया है। मुख्यमंत्री ने एक कदम और बढ़ाते हुए वन ब्लॉक-वन प्रोडक्ट करने का मन बनाया है।

उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्री अमित शाह, जोकि गृहमंत्री अमित शाह भी हैं, कुछ दिन पूर्व करनाल में आए थे। उन्होंने वहां एक सेंटर का उद्घाटन किया था।

उन्होंने कहा था कि हरियाणा प्रोक्शन के मामले में काफी आगे है। उन्होंने कहा कि सेल्फ-हेल्प गु्रप की जो महिलाएं है, वो अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करना चाहती है, उसे वे हरियाणा के सेंटर तक पहुंचाए, जहां से उनका प्रोडक्ट केंद्र तक पहुंचेगा। यहां तक पहुंचाने के बाद प्रोडक्ट की जिम्मेदारी केंद्र की होगी। शर्त ये रहेगी के क्वालिटी बेहतर होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि बजट से पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों को बुलाया था और अपने-अपने एरिया के क्षेत्रों में क्या कुछ खास चाहते हंै।

इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री सेे स्पष्ट तौर पर मुख्यमंत्री से गौवंश के बेहतर पालन-पोषण के लिए गौशालाओं के बजट को लेकर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा में सबसे अधिक गौशालाएं हंै, लेकिन बजट 40 से 50 करोड़ सालाना है। इस पर सीएम ने तुरंत प्रभाव से गौशालाओं के बजट को 10 गुणा बढ़ाते हुए 400 करोड़ करने की घोषणा की। सांसद ने सिरसा लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सभी गौशाला संचालकों से आह्वान  किया कि वे अपनी-अपनी गौशालाओं से संबंधित सभी समस्याओं से उन्हें अवगत करवाएं, ताकि गौवंश के पालन-पोषण में कोई कमी न आए। वहीं सांसद ने कहा कि अगर कोई अपने गांवों में नई गौशालाएं भी बनाना चाहते हंै तो वे उन्हें अवगत करवाएं।

दरियापुर, खाराखेड़ा, बडोपल व धांगड़ में चार पुल बनाए गए है। हांसपुर में ज्यादा हादसों को देखते हुए यहां भी लोगों की मांग को देखते हुए पुल के निर्माण के लिए सीएम को लिखा गया है।

शहरों में सड़कों की हालत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि नगर परिषद के चुनावों के बाद शहर के विकास की एक रूपरेखा बनाई जाएगी।

रेलवे स्टेशन के उद्धार बारे सांसद ने कहा कि उन्होंने सत्र में इस बाबत पुरजोर तरीके से आवाज उठाई, जिसके परिणाम भी जल्द सामने आएंगे। वहीं सरपंचों के मुद्दे पर कहा कि सीएम के साथ सरपंचों की कमेटी की बातचीत होनी है और उम्मीद है कि इस मीटिंग में मसला हल हो जाएगा, ताकि गांवों का विकास हो सके। इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि सरकार ने पूरी पारदर्शिता से नौकरियां दी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में हर 20 किलोमीटर के क्षेत्र में महिला कालेज की सौगात दी गई है।

वहीं उन्होंने पशुपालन व रोजगार कौशल विकास पर भी अपने विचार व्यक्त किए।