सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी मर्यादा के अनुरूप नहीं कर रही काम: लखविंद्र सिंह
डबवाली व कालांवाली हलके के गांवों में चलाया मीटिंग को लेकर जनसंपर्क अभियान

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। हरियाणा के सिक्ख समाज की एक आवश्यक बैठक 28 अगस्त को सुबह 11 बजे श्री गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं सिरसा में होगी। मीटिंग की सफलता के लिए लगातार सिक्ख प्रतिनिधि गांवों में सिक्ख संगत से संपर्क साध रहे हैं। इसी कड़ी में चोरमार, डबवाली गांव, तिलोकेवाला, दादू, रोड़ी सहित कई गांवों का सिक्ख प्रतिनिधियों ने दौरा किया। लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि मीटिंग में बड़ी संख्या में सिक्ख संगत पूरे हरियाणा से पहुंच रही है। इस मीटिंग का विषय सरकार द्वारा बनाई गई हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भंग करने की मांग के साथ-साथ दिसंबर 2023 से पहले चुनाव के जरिए नई हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन व हरियाणा के सिखों को कमेटी चुनने का अधिकार दिलवाना है। सिक्ख समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार ने जो कमेटी बनाई है, वह सिक्खों की मर्यादा के तहत काम नहीं कर रही। बार-बार गुरुद्वारा साहिब में बेदअदबी के मामले सामने आ रहे हैं। सिक्ख समाज गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। 1 सितंबर से हरियाणा कमेटी के लिए सिक्ख समाज के वोट बनने शुरू हो रहे हैं, उसमें भी सबने सिक्ख संगत को वोट बनाने के लिए प्रेरित करना है, जिससे कि कोई भी साबत सूरत सिक्ख वोट से वंचित न रह सके और ना ही किसी गलत का वोट बन सके। सिक्ख समाज के प्रतिनिधि लखविंदर सिंह औलख ने सिख संगत से अपील की 28 अगस्त को सिरसा में सिक्ख महापंचायत और विशाल रोष मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचें। इसके बाद चार सितंबर को कैथल में पंचायत होगी और वहां भी रोष मार्च निकाला जाएगा। इसी कड़ी में हरियाणा के सभी जिलों में क्रमवार पंचायतें होंगी और रोष मार्च निकाला जाएगा। इस अवसर पर मलकीत सिंह खालसा पन्नीवाला मोरिका, गुरपाल सिंह मांगेआना, संतोख सिंह जोगेवाला, गुरप्रेम सिंह देसूजोधा, कुलदीप सिंह, डा. खुशदीप सिंह, जगदीप सिंह लोहागढ़, भोला सिंह चोरमार, नछत्तर सिंह, बलकरण सिंह लोहगढ़, बलतेज सिंह सरपंच दादू, जगदेव सिंह, जीत सिंह, मंदिर सिंह, बलवीर सिंह खालसा, रोड़ी से गुरप्रीत सिंह जैलदार, भोला सिंह, मेवा सिंह, गुरदीप सिंह, रेशम सिंह, तरसेम सिंह, गुरदीप नंबरदार, कुलबीर सिंह मौजूद रहे।