उपनिदेशक ने सरपंच के साथ किया नवनिर्मित भवन का निरीक्षण
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। उपनिदेशक सघन पशुधन विकास परियोजना सिरसा डा. विद्या सागर बंसल ने पशु चिकित्सक डा. रोहित जांगड़ा, वीएलडीए विनोद कुमार सोनी व गांव नाथूसरी की सरपंच रीटा कासनिया के साथ गांव में बन रहे नए पशु चिकित्सालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
इस अस्पताल के नए भवन के लिए राज्य सरकार की ओर से 40.29 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। उपनिदेशक डा. विद्या सागर ने बताया कि सेमग्रस्त भूमि में बन रहे इस भवन में तय मापदंड अनुसर उच्च गुणवत्त्ता वाली सामग्री लगाई जा रही है। इस भवन में डॉक्टर रूम के अलावा, ओपीडी ब्लाक, कार्यालय भवन, लैब रूम, स्टोर के अलावा पुरूष व महिला शौचालयों का भी निर्माण किया जा रहा है। इस मौके पर जगतपाल कासनिया के साथ वीएलडीए अश्विनी कुमार, रामप्रसाद, सुनील कुमार, जितेंद्र ङ्क्षसह व पवन, पशु प्रीचर कुलदीप सिंह व सुखदेव सिंह के अलावा सोनू शर्मा, रवि यादव व मिस्त्रीगण उपस्थित थे।