logo

सरकार के अंत्योदय के मूलमंत्र ने अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाया योजनाओं का लाभ

मंगलवार को एक दर्जन गांवों में पहुंची विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा
 
सरकार के अंत्योदय के मूलमंत्र ने अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाया योजनाओं का लाभ

सिरसा।विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में जहां पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वहीं आम नागरिक भी बढ़ चढ़ कर केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने में खासी रुचि दिखा रहे हैं। मंगलवार को गांव खारियां, दारिया बुखाराखेड़ा, मीरपुर, मीरपुर कॉलोनी, थिराज, अलीकां, गुडियाखेड़ा, ढुकड़ा, काशी का बास, ढाणी शेरां, लखुआना व राजपुरा माचरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची, जहां नागरिकों ने यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। यह यात्रा अब तक जिला के 191 गांवों को कवर कर चुकी है।

सरकार के अंत्योदय के मूलमंत्र ने अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाया योजनाओं का लाभ
गांव लखुआना व राजपुरा माचरा में सीओएसएएमबी का राष्ट्रीय चेयरमैन एवं जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल, खारियां में पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, दारिया बुखाराखेड़ा में खारिया मंडल अध्यक्ष पवन गोयल, गांव मीरपुर, थिराज, अलीकां व मीरपुर कॉलोनी में पूर्व विधायक बलकौर सिंह, गांव गुडियाखेड़ा, काशी का बास व ढुकड़ा में वरिष्ठï भाजपा नेता अमीर चंद मेहता व ढाणी शेरां में जसबीर चहल ने यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर सरपंच खारियां माया देवी, नंबरदार तेग बहादुर, निर्मल सिंह बसरा, ब्लॉक समिति सदस्य आत्मा राम ढुकिया, सुभाष बांदर, बंसीलाल खारियां, गुरसेवक सिंह, मनप्रीत सिंह, महामंत्री डीसी सिंह, सरपंच कर्मप्रीत कौर, बलजीत सिंह, साहिल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, सरपंच मीरपुर वेद प्रकाश, सरपंच थिराज प्रगट सिंह, सरपंच अलीकां अमित कुमार, श्याम लाल नंबरदार, पंच टोनी, हरविंद्र सिंह रोड़ी, रुलदु सिंह नंबरदार, मेनपाल सिहाग मौजूद रहे।

सरकार के अंत्योदय के मूलमंत्र ने अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाया योजनाओं का लाभ
सीओएसएएमबी का राष्ट्रीय चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा में लोगों की हर समस्या का समाधान हो रहा है। इस यात्रा का लाभ समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। उनके कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं को लेकर लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया।
उन्होंने उपस्थित जनों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए हर व्यक्ति के सहयोग की जरूरत है, सभी मिलकर देश के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आम जन तक पंहुचते हुए लोगों को और अधिक लाभ आवंटित कर रही है।

सरकार के अंत्योदय के मूलमंत्र ने अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाया योजनाओं का लाभ
वरिष्ठ भाजपा नेता अमीर चंद मेहता ने कहा कि सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को प्राथमिकता दी है जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला कोई नही था। गरीब परिवारों का चूल्हा धुआ रहित हो, इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिए है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी समस्याओं को लिखित में ले कर आएं ताकि सरकार के संज्ञान में भी ये समस्याएं लाई जा सकें।

सरकार के अंत्योदय के मूलमंत्र ने अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाया योजनाओं का लाभ
उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की भी खुले मन से प्रशंसा की और कहा कि इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने मेहनत कर इस विकसित भारत संकल्प यात्रा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अब तक बहुत से लाभार्थी विकसित भारत संकल्प यात्रा का फायदा उठा चुके हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव और शहर में जा रही है।

सरकार के अंत्योदय के मूलमंत्र ने अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाया योजनाओं का लाभ

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है। यह यात्रा देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है।  इस मौके पर उपस्थित शहरवासियों को संकल्प शपथ भी दिलवाई और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस किट भी प्रदान की।