logo

सीवरेज ओवरफ्लो से परेशान है बिश्नोई मार्केट के दुकानदार, बोले डीसी साहब करवाओ समाधान

काफी समय से ओवरफ्लो है सीवरेज का मेनहॉल,डीसी से लगाई गुहार
 
कि

सिरसा। बिश्नोई मार्केट के प्रवेश द्वार पर बना हुआ सीवरेज का मेनहॉल दुकानदारों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। यह मेनहॉल काफी समय से ओवरफ्लो हुआ पड़ा है,जिस वजह से गंदा पानी हमेशा यहां भरा रहता है। इस कारण बिश्नोई मार्केट के दुकानदारों का जीना दूभर हो गया है। दुकानदारों का कहना है कि बिश्नोई मंदिर कमेटी व पब्लिक हेल्थ विभाग को इस बारे में शिकायत दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही।

दिनभर दुर्गंध फैले रहने से काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है। कभी तो पानी इतना भर जाता है कि दुकानदार को बड़ी मुश्किल से दुकान तक पहुंचना पड़ता है। दुकानदारों कहना है कि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट सीवरेज के मेनहॉल को सही करें, ताकि यह ओवरफ्लो ना हो और जो दूषित पानी यहां भरा पड़ा है उसे डिपार्मेंट तुरंत हटाए ताकि दुकानदार चैन से अपना कारोबार कर सके।

दुकानदार थिंद इलेक्ट्रिक वर्क्स, हंस मेडिकल, गुरु जंभेश्वर न्यूज एजेंसी, श्री बाला जी ट्यूबवेल, जीत म्यूजिक कंपनी, किसान इंजन, शर्मा सेल्स, सन्नी सेठी,सतपाल सेठी,हरजीत सिंह,प्रीतम सिंह,संदीप शर्मा,सुरेश गोयल,रोहित गोयल,संदीप मेहता,रघुवीर शर्मा ने उपायुक्त पार्थ गुप्ता से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द दुकानदारों की समस्या का समाधान किया जाएगा।