सिरसा क्लब में पहली बार हुआ दी सिरसा कार्निवल का आयोजन; फूड एंड शापिंग में एक्जीबिशन में उमड़े सिरसावासी
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने किया शुभारंभ
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। डबवाली रोड स्थित सिरसा क्लब में पहली बार दी सिरसा कार्निवल का आयोजन किया गया जिसमें लगी फूड एंड शापिंग एक्जीबिशन में सिरसावासी देर रात तक उमड़े और भरपूर आनंद लिया। इस कार्निवल में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान ौर और हिमाचल प्रदेश के हस्तशिल्पियों ने भाग लिया और अपने अपने राज्य की हस्त कला-संस्कृति का प्रदर्शन किया। इस कार्निवल का शुभारंभ विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने किया।
् सिरसा क्लब में दी सिरसा कार्निवल का आयोजन रितिका गर्ग, तान्या कांसल और शैफाली सिंगला की ओर से किया गया। जिसका उदघाटन विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने किया। इस मौके पर क्लब के कोषाध्यक्ष नकुल मोहंता, महाराजा अग्रसेन स्कूल प्रबंध कमेटी के प्रधान अनिल गनेरीवाला, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, विधायक के पीए हरिप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण गुज्जर, हरमंदर सिंह मराड, विजय यादव, सुरेंद्र दत्त, संजय गर्ग, चिन्मय जिंदल, विपिन सिंगला, यश कांसल आदि मौजूद थे। आयोजकों ने बताया कि इस कार्निवल में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान ौर और हिमाचल प्रदेश के हस्तशिल्पियों ने भाग लिया और अपने अपने राज्य की हस्तकला और संस्कृति का प्रदर्शन किया।
इस फूड एंड शापिंग में एक्जीबिशन में 40 से अधिक स्टॉल लगाई गई जिसमें टेंटू आर्टिस्ट, सीरियल कार्टून करेक्टरर्स, म्युजिक एंड गेम्स प्रमुख थे। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के परिधान वाले स्टाल पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। फूड स्टाल पर लंबी लंबी कतार लगी रही और लोग देर रात तक अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि शानदार सहभागी कार्निवल कलाओं को उन तरीकों से बनाता है जो हमारे समुदायों में रचनात्मक कौशल, सहयोग और उत्सव की विरासत छोड़ते हैं। हमारे जिले और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाने का एक माध्यम है।