विद्यार्थियों ने कुलपति के नाम परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की कक्षाओं में व्यवधान उत्त्पन्न करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक को कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कुलपति को सौंपे गए ज्ञापन में विद्यार्थियों ने बताया कि उनकी कक्षाएं लॉ विभाग में लगवाई जा रही है। कुछ विद्याथी बाहरी तत्वों के साथ मिलकर कक्षाओं में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हंै, जिस कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। इन शरारती तत्वों ने 14 अगस्त को लॉ विभाग के मेन गेट को ताला लगा दिया और विद्यार्थियों को कक्षाओं में जाने से रोका।
छात्राओं के साथ धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार किया गया। उन्होंनेबताया कि कुछ विद्यार्थियों द्वारा अपनी राजनीति चमकाने के नाम पर माहौल को खराब किया जा रहा है। विद्यार्थियों ने मांग की कि इन शरारती तत्वों पर कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और वे शांतिपूर्वक अपनी पढ़ाई को जारी रख सकें। उनकी मांग है कि कक्षाओं में पहचान पत्र चैक करने के बाद ही प्रवेश दिया जाए।