logo

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चौथी बार एसपी से मिला पीडि़त परिवार

 
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चौथी बार एसपी से मिला पीडि़त परिवार

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। गांव भंबूर में एक परिवार के लोगों पर किए गए जानलेवा हमले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चौथी बार पीडि़त परिवार के सदस्य मनोहर सिंह व भीम आर्मी, जय भीम संगठन के जिला उपाध्यक्ष प्रगट सिंह के नेतृत्व में एसपी से मुलाकात की। दोनों पदाधिकारियों ने एसपी से इस मामले में जल्द कार्रवाई की बात की और 2 दिन में कार्रवाई न करने पर शांतिपूर्वक धरने की चेतावनी दी। शांतिपूवर्क धरने की चेतावनी पर एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि यदि आपने धरना प्रदर्शन किया तो लाठियां बरसाई जाएगी, जबकि शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। भीम आर्मी, जय भीम संगठन के उपाध्यक्ष प्रगट सिंह ने कहा कि एसपी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर उच्चाधिकारियों को इस मामले से अवगत करवाया जाएगा और जल्द बड़े आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेंगे।


ये था मामला:
 5 जुलाई 2023 की रात को परिवार के लोग गांव के मेन बाजार में गली के नुक्कड़ पर खड़े थे। गांव के ही मुंदरी, अंग्रेज, बलराज, थोनी, जिंद्र, मामू, काका, मांडू, रणजीत, बलजीत व दीपा सभी हथियारों से लैस होकर उसके चाचा कृपाल सिंह, भाई जगदीप को डडों, खंजर, गंडासे, कापे, चाकू व पिस्तौल जानलेवा चोटें मारी। यही नहीं जब उसकी माता व चाची बचाने गयी तो उनकी भी लाठी-डण्डों से बुरी तरह पिटाई की और मेरी चाची के सरेआम कपड़े फाड़ दिये और उसे बेईज्जत किया। आरोपियों ने धमकी दी कि बलविन्द्र सिंह व बग्गा सिंह की बात ना मानकर तुमने बलविन्द्र सिंह के भतीजे को वोट नहीं दिया और बलविन्द्र सिंह के भतीजे की खिलाफत की उसी का मजा चखाया है। भविष्य में अगर खिलाफत की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस तो दर्ज कर दिया, लेकिन अभी तक केवल 5 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है, जबकि 8 आरोपी अभी भी फरार हैं।