logo

जिला को नशा मुक्त बनाने के प्रयासों में न रहे कोई कमी : अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती

मेडिकल स्टोर छापेमारी में लाई जाए तेजी, नशीली दवाएं बेचने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
 
There should be no shortage in efforts to make the district drug free: Additional Deputy Commissioner Dr. Vivek Bharti

सिरसा।अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने कहा कि जिला को नशा से मुक्त करने के लिए अधिकारियों को लक्ष्य बनाकर उस पर गंभीरता से काम करना होगा, ताकि इसके धरातल पर परिणाम पर नजर आएं। अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से नशा पीड़ित लोगों को नशा से मुक्त किया जाए। जिला को नशा मुक्त बनाने के प्रयासों में किसी भी प्रकार कमी न रहे।


अतिरिक्त उपायुक्त ने शुक्रवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में एनसीओआरडी की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को लेकर चल रही गतिविधियों व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण, पुलिस अधीक्षक डबवाली सुमेर सिंह, डीएससी वीरेंद्र सहरावत, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, एसडीएम डबवाली अभय सिंह, एसडीएम सिरसा राजेंद्र प्रसाद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला के नशा प्रभावित गांवों को चिन्हित किया जाए। ऐसे गांवों में नशा मुक्ति केंप लगाए जाएं और लोगों को जागरुक भी किया जाए। इसके लिए स्कूली बच्चों, आंगनवाड़ी वर्कर, गांव के सरपंच व पंच अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके साथ ही इन कैंपों में नशा छोड़ चुके लोगों को भी शामिल कर दूसरों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। स्क्रीनिंग व इलाज के लिए लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही गांव में इस संबंध में मुनादी करवाई जाए ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके।


अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि मेडिकल स्टॉर सीलिंग कार्रवाई प्रभावी हो और नशा की दवाई बेचने व नियमों की उल्लंघना करने वाले मेडिकल स्टॉर संचालक पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। ड्रग कंट्रोल अधिकारी की ओर से बताया गया कि मेडिकल स्टॉर पर नियमित रुप से छापेमारी की जा रही है। नियमों की उल्लंघना पाए जाने पर मेडिकल स्टॉर को सील किया जा रहा है।