logo

24 दिसंबर को एक भव्य किसान मजदूर आक्रोश रैली होगी

 
24 दिसंबर को एक भव्य किसान मजदूर आक्रोश रैली होगी 

सिरसा। सिरसा में 24 दिसंबर को सैक्टर 19 स्थित हुड्डा ग्राउंड में एक भव्य किसान मजदूर आक्रोश रैली होगी, जोकि वर्ष 2024 का चुनावी शंखनाद होगा। इस रैली के जरिए बड़े बडे संकल्प लिए जाएंगे, जो मौजूदा भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ने में कारगर सिद्ध होगा। यह बात राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गांव केलनिया में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कही। रैली की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा व डॉ. आजाद केलनिया ने संयुक्त रूप से की। लोगों ने आतिशबाजी के साथ दीपेंद्र का भव्य स्वागत किया। हालांकि दीपेंद्र के रैली में पहुंचने में 4 घंटे की देरी हुई लेकिन लोगों ने उत्साह के साथ दीपेंद्र हुड्डा व कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया। रैली में उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस रैली को करने के दो कारण जिसमे से पहला ये कि शहीद किसानों को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया, सरकार का घमंड तोडऩा जरूरी है।

दूसरा ये है कि चुनाव होने है। ऐसे में अब जनता के पास विचार का मौका है कि वो चयनित कर सकते है कि कैसे प्रदेश को भाजपा मुक्त किया जाए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार के कार्यकाल में प्रदेश बेरोजगारी व लचर कानून व्यवस्था में आ गया है। काला धन लाएंगे, बीजेपी का नारा था, अब वह नारा बदल गया कि काले धन लाने वालों को बीजेपी में लाएंगे, भ्रष्टाचार की फाइल बंद करवाएंगे। दीपेंद्र ने भाजपा-जेजेपी गठबंधन पर भी तंज कसते हुए कहा कि लोगों की भावनाओं पर कुठाराघात करने वाला गठबंधन है, जो वर्ष 2024 में नहीं टिकेगा। राजकुमार शर्मा ने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि यह रैली रिकॉर्ड तोड़ेगी और संदेश जाएगा कि भाजपा का खाता पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

प्रदेश में कांग्रेस सत्तासीन होगी और प्रदेश विकास की पटरी पर दौडेगा। इस मौके पर विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व सांसद डॉ. सुशील इंदौरा, जिला प्रभारी बजरंगदास गर्ग, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, डॉ. मनोज सिवाच, सुभाष जोधपुरिया, आनंद बियानी, मोहित शर्मा, राजेश शर्मा, सुमित बेनीवाल, अमीर चावला, जसवंत कसवा, डॉ वीरेंद्र सिवाच, संदीप बेनीवाल, प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, नवदीप कंबोज, डॉ आजाद केलनिया, मोहन खत्री, बूटा सिंह, रामानंद सरपंच, वेद प्रकाश सरपंच कुसंबी, शंकर लाल, निशांत मधनिया, नरेन्द्र गोदारा, वेद, पवन मधनिया, भागीराम, रोशन नायक, महावीर कुमार, रोहताश, सुधीर हुड्डा, शंकर ठेकेदार, विनोद हिटलर, निर्मल पहलवान, रामपाल जलंधर, डॉ पूर्ण, सुरेंद्र कंबोज भी मौजूद थे।