logo

श्री बाबा तारा कुटिया में अन्नकूट भंडारे में हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

 
श्री बाबा तारा कुटिया में अन्नकूट भंडारे में हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

सिरसा, 13 नवंबर। श्री बाबा तारा जी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ब्रहमांडनायक, योगीराज ब्रहमलीन शिवभक्त सदगुरू श्री बाबा तारा जी की कुटिया (श्री तारकेश्वरधाम) में सोमवार को अन्नकूट का विशाल भंडारा आयोजित किया गया  जिसका शुभारंभ सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीेमो गोपाल कांडा और उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने किया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर विधायक गोपाल कांडा  लोगोंं मिले, उनका हाल चाल जाना और दीवाली की राम-राम की,  साथ ही उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी, जिनका जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया।

विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज गोबिंद कांडा ने सोमवार सुबह श्री बाबा तारा जी कुटिया में पहुंचकर समाधि पर शीश नवाया और पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने शिवालय में पहुंचकर पूजा की। इसके बाद सत्संग स्थल पर अन्नकूट के विशाल भंडारे का शुभारंभ हुआ। भंडारे की पूरी व्यवस्था पर गोबिंद कांडा निगरानी रखे हुए थे। इसके साथ ही विधायक गोपाल कांडा ने हलोपा प्रदेश सचिव कृष्ण लाल सैनी, जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी, संजीव जैन, नरेश सैनी,  रजनीश बांसल, दलबीर सिंह सरपंच, गोपाल सर्राफ, महेश बांसल, प्रदीप मित्तल, कृ ष्ण गोपाल गोयल, मनमोहन गोयल, सुरेश गोयल, मा.कुलवंत कारगवाल, श्याम भारती,  हरवंश नारंग, प्रमोद मोहन गौतम, अनिल सर्राफ, अश्वनी बांसल,  अजय जैन,  रामनारायण कक्कड, सुरंद्र साहुवाला, चरण सिंह कैरांवाली,  ओमप्रकाश गोयल शेरपुरा,  रमेश कटारिया, रमाकांत, नवदीश गर्ग, सुमित बब्बर, हर्ष अरोडा बाबूराम फुटेला,  अशोक नरूला, सोमनाथ नरूला, प्रवहन बब्बर, विजय सेठी,  मुरारीलाल, भूप सिंह सैन आदि मौजूद थे।

कुटिया  में प्रभु इच्छा तक भंडारे का आयोजन किया गया। श्री बाबा तारा जी का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया, लोग परिवार सहित आए हुए थे। गोबिंद कांडा ने सभी का स्वागत किया। इसके साथ ही गोबिंद कांडा के पुत्र धवल कांडा और धैर्य कांडा ने भी भंडारे के प्रसाद वितरण की सेवा की। इसके साथ ही विधायक गोपाल कांडा  लोगोंं मिले, उनका हाल चाल जाना और दीवाली की राम-राम की,  साथ ही उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी, जिनका जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी को दीवाली, विश्वकर्मा दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उधर गोबिंद कांडा ने कहा कि  भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है और प्रभु का आशीर्वाद बना रहता है। यही विधायक के पीए हरिप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण गुज्जर, विजय यादव, संजीव शर्मा, सुशील पंडित, रवि सैनी, मनदीप सिंह आदि भंडारे की सेवा में लगे हुए थे।
फोटो अन्नकूट कुटिया एक से आठ तक