logo

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के तीन खिलाङियों ने किया ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई

बॉक्सिंग में आशीष सैनी व ईशु गौतम और 400 मीटर रेस में एथलीट अभिषेक बने नॉर्थ-ईस्ट जोन चैंपियन
 
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के तीन खिलाङियों ने किया ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई

सिरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के खिलाङियों ने नॉर्थ-ईस्ट जोन चैंपियनशिप में अपना दबदबा कायम रखते हुए बॉक्सिंग में आशीष सैनी व ईशु गौतम तथा 400 मीटर रेस में एथलिट अभिषेक ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने कहा कि कठिन मेहनत की बदौलत आज कॉलेज के खिलाङिय़ों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों में खिलाङिय़ों के लिए हर प्रकार की सुविधा उपल्बध करवाई गई है, ताकि हर प्रतिभावान खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर सके। कोच अमित बुला ने बताया कि नार्थ-ईस्ट जोन बाक्सिंग चैंपियनशिप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई। जिसमें कॉलेज के खिलाड़ी आशीष सैनी ने 62-63 किलोग्राम भार वर्ग व ईशु गौतम ने 75-80 किलोग्राम भार वर्ग में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित नार्थ-ईस्ट जोन एथलीट चैंपियनशिप में कॉलेज के बीए फाइनल के विद्यार्थी अभिषेक ने 400 मीटर रेस में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। सहायक प्रोफेसर डॉ. अनिल बेनिवाल, डॉ. सुमित सिंगला, डॉ. बाबुलाल, हरचरण, संदीप, लखविंदर व कुलदीप ने
खिलाड़ियों को बधाई दी।