logo

कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले जारी

हंजीरा ने दी रायपुरिया को शिकस्त
 
 
कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले जारी

सिरसा। ग्रामीण आंचल के युवाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त मंच देने व नशे से दूर करने के प्रयासों की कड़ी में जेजेपी की ओर से करवाई जा रही जननायक चौधरी देवीलाल कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक खेल मुकाबले जारी हैं। इस सिलसिले में युवा जेजेपी के प्रेस प्रवक्ता नितिन टांडी ने बताया कि रविवार को गांव माधोसिंघाना में चले खेल मुकाबले के दौरान मुख्यातिथि काशी का बास के सरपंच शंकरलाल थे।

इस अवसर पर जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी, जेजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुखमंदर सिहाग, सिरसा हलकाध्यक्ष सुधीर कूकणा, ऐलनाबाद के हलकाध्यक्ष अनिल कासनिया, प्रदेश संगठन सचिव अजब ओला, राजवीर रोड, अकबर खान, रणवीर बेनीवाल, कुलदीप जांगू, त्रिलोक पूनिया, ज्ञानचंद, अंजनी लढा, सतपाल बेनीवाल, अंकित सचदेवा, धर्मपाल बेनीवाल, संदीप हुड्डा, मनोज बेनीवाल, सुरजीत ढिल्लों, राममूर्ति ढिल्लों, बंटी आदि ने भी खिलाडिय़ों से मिलकर उन्हें खेलों के प्रति प्रेरित किया। प्रतियोगिता के दौरान रविवार को पहला मैच ऐलनाबाद वार्ड नंबर 13 व शाहपुरिया के बीच हुआ जिसमे वार्ड नंबर 13 ने जीत दर्ज की वहीं दूसरे मैच में हंजीरा की टीम ने रायपुरिया की टीम को हराया। काबिलेजिक्र है कि इस प्रतियोगिता का समापनआगामी 15 जनवरी को गांव चौटाला में होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग शामिल होंगे।