logo

व्यापारी वन टाइम सेटलमेंट योजना का उठाएं अधिकाधिक लाभ: डा. शफीक मोहम्मद

 
Dr. Shafiq Mohammad

सिरसा। हरियाणा सरकार ने व्यापारियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना के माध्यम से 30 जून 2017 से पहले के बकाया करों पर ब्याज व जुर्माना माफ  करने का व्यापारियों को सुनहरी अवसर प्रदान किया है। जिन व्यापारियों का जीएसटी लागू होने से पहले का कर बकाया है, वे विभाग से सेटलमेंट कर एकमुश्त राशि का भुगतान कर सकते हैं। उक्त जानकारी उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त सिरसा डा. शफीक मोहम्मद ने व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक के दौरान दी।

बैठक में डा. शफीक मोहम्मद उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त सिरसा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा 30 जून 2017 से पूर्व व्यापारियों के बकाया कर की अदायगी हेतु एक मुश्त व्यवस्थापन योजना शुरू की गई है, जिसमें ब्याज व जुर्माना पूरी तरह से माफ  कर दिया है और कर की अदायगी में भी भरी छूट दी है। जिन केसों में अपील लंबित है, उनमें 50 लाख तक के मामलों में तीस प्रतिशत, अन्य में 50 प्रतिशत गैर विवादित मामलों में 50 लाख तक के कर का चालीस प्रतिशत उससे ऊपर राशि का 60 प्रतिशत भरना होगा तथा अंतरीय बकाया के सभी मामलों में 30 प्रतिशत ही भरना होगा। व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल सरकार की इस योजना के लाभ हेतु हर प्रकार का सहयोग देगा व व्यापारियों को इस योजना के बारे में अवगत करवाएगा। जिससे व्यापारी इस योजना का लाभ उठा सकें।

इस मीटिंग में सुरेंद्र गोदारा ईटीओ, सतबीर सिंह ईटीओ, गिरधारी सिंह ईटीओ, हंस राज ईटीओ, मनोज कुमार जिला निरीक्षक, व्यापार मंडल के जिला उपप्रधान अंजनी कनोडिया, चंद्रयश जैन, महासचिव जयप्रकाश भोलुसरिया, युवा प्रधान व्यापार मंडल संदीप मिढा, सुखविंद्र सोनी, सिरसा मोबाइल यूनियन के प्रधान विमल स्वामी, स्वर्णकार संघ के शहरी प्रधान लीलाधर सोनी, फर्नीचर एसोसिएशन से अनिल सर्राफ, टायर डीलर एसोसिएशन की ओर से रतनलाल सिंगला, होलसेल शू मर्चेंट एसोसिएशन प्रधान सतीश गोयल, महासचिव विनोद बंसल, अनाजमंडी के पूर्व प्रधान एवं व्यापार मंडल युवा इकाई सिरसा के महासचिव कीर्ति गर्ग, सदर बाजार वेलफेयर एसोसिएशन से सतपाल सेठी, नरेश जिंदल, राजीव कुमार, अंकित गोयल, कृष्ण कुमार मेहता, बंसीलाल सोनी सहित अन्य व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।