कर्मचारियों के हित में नहीं है तबादला: राकेश
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। एच एस ई बी वर्कर्स यूनियन सिरसा की टी एल सब यूनिट का धरना एक्सईएन टी एस एच वी पी एन सिरसा के कार्यालय समक्ष तीसरे दिन भी दो घण्टे का विरोध प्रदर्शन जारी रहा, जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान राकेश ने की व मंच संचालन सचिव सत्यजीत व सहसचिव कुलबीर ने किया। राकेश ने बताया की एक्सईएन ने तानाशाही करते हुए गलत आर्डर के तहत सुरेश कुमार जे ई व अनिल कुमार जे ई को ऐसे वर्क सौंपे हैं, जो कि पिछले तीन महीनों से किसी अन्य द्वारा किए गए हैं तथा जिनका लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। अब इनकी कमिशनिंग होने वाली है, ऐसे समय में इन कार्यों को इन दोनों जेई को सौंपना न तो निगम हित में है न ही कर्मचारी हित में तथा इससे सीधे तौर पर कम्पनी ठेकेदार को फायदा
होगा, क्योंकि इनकी कमियां नए जेई को पता नहीं होंगी, इसलिए ये जो तबादला किया गया है, वो सरासर गलत है।
निगम मैनेजमेंट समय रहते गलत तबादले रद्द करें नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और विरोध प्रदर्शन को 2 घंटे की बजाय पूरा दिन का किया जाएगा। इस मौके पर सिटी यूनिट प्रधान देवीलाल बिरड़ा, सचिव सुरेश मंगल सब अर्बन यूनिट, सचिव श्यामलाल खोड, इंडस्ट्रियल प्रधान राय साहब, सिटी सब यूनिट प्रधान मदनलाल, माधो प्रधान जसपाल, सुरेंद्र, अन्ना, सुरेंद्र कुमार, सुंदर सिंह, राय सिंह, राकेश, योगेश, देवीलाल, मनोज, जोगिंदर, अशोक, विनोद जांगड़ा, राजन सोलंकी, संजय, मनजीत जेई सिविल, मोना, कुलदीप, सुनील, पवन प्रधान कर्मचारी साथियों ने भाग लिया।