लाखों रुपए की 75 ग्राम हेरोइन तथा ₹33200 की नकदी के साथ मोटरसाइकिल सवार दो तस्कर काबू।

सिरसा--- जिला भर में पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा-निर्देशानुशार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की डिंग थाना पुलिस ने गस्त व चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को लाखों रुपए की 75 ग्राम हेरोइन तथा ₹33200 की नकदी के साथ काबू किया है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामनिवास ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुरजीत सिंह उर्फ सीतू पुत्र सुच्चा सिंह तथा बलजिंदर सिंह उर्फ काली पुत्र जसव॔त सिंह निवासी गांव भावदीन के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि डिंग थाना के सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी गश्त व चेकिंग के दौरान भावदीन से नरेल खेड़ा रोड पर मौजूद थी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग आए और पुलिस पार्टी को सामने देखकर मोटरसाइकिल को छोड़कर, पैदल भागने का प्रयास किया। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रामनिवास ने बताया कि पुलिस पार्टी ने दोनों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाकर जब दोनों लोगों की तलाशी ली तो, उनके कब्जे से लाखों रुपए की 75 ग्राम हैरोइन तथा ₹33200 की नकदी बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि हेरोइन ,नकदी तथा मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर पकड़े गए दोनों के खिलाफ डिंग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त हेरोइन पंजाब के फिरोजपुर क्षेत्र से लाई गई थी और उसे भावदीन तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस धंधे से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।