लड़ाई-झगड़ों के मामले में दो दर्जन लोग नामजद
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। सदर सिरसा पुलिस ने भगवान पुत्र बलबीर सिंह निवासी बाजेकां की शिकायत पर इसी गांव निवासी आधा दर्जन के खिलाफ भादंसं की धारा 147, 149, 323, 341, 506 व आम्र्ज एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया है। भगवान ने अपनी शिकायत में बताया कि बताया कि उसका भाई दीप सिंह वर्तमान में सरपंच है। इन दिनों घग्घर में आए ओवरफ्लो पानी के कारण सिकंदरपुर व बाजेकां से गुजरने वाले रंगोई नाले में भी पानी ओवरफ्लो हो रहा है। पिछले 4-5 दिनों से सिंचाई विभाग ने रंगोई का ओवरफ्लो पानी सिरसा मेजर नहर में डालना शुरू किया है। बाजेकां के एरिया में साइफन पर बिजली के पंप लगा रखे है।
भगवान सिंह ने बताया कि 26 जुलाई की सायं साढ़े सात बजे रंगोई नाले पर लगे पंप को चैक करने गया था। वहां पर कुछ लोग पहले से लाठी, डंडे व टंगली के साथ मौजूद थे। उन्होंने शराब पी हुई थी। कहने लगे कि तुम कैसे सरपंच हो, तुमसे कुछ नहीं होता। तुमने प्रशासन का दिया तेल खा लिया। जब उसने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वे गालियां देने लगे और हाथापाई पर उतर आए। भगवान ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने अचानक उस पर लाठी, डंडे व टंगली से वार करने शुरू कर दिए। शोर सुनकर आसपास के लोग जब आने लगे तो हमलावर भाग खड़े हुए। जाते-जाते आरोपियों ने उसे पिस्तौल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। सदर सिरसा पुलिस ने शिकायत के आधार पर उरिंंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, बलजिंद्र सिंह, गुरवीर सिंह, आत्मजीत ङ्क्षसह, सिमरनजीत सिंह व 4-5 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
उधर, सदर सिरसा पुलिस ने उरिंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी वैदवाला की शिकायत पर कश्मीर चंद, रवि, भगवानदास, संतलाल, जगतार, गौरव संधा, अवतार सिंह व 5-6 अन्य के खिलाफ भादंसं की धारा 147, 149, 323, 506, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। उरिंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने रंगोई का ओवरफ्लो पानी सिरसा मेजर नहर में डालने के लिए बाजेकां एरिया में साइफन पर बिजली के पंप लगा रखे है। पानी में आई कैली की वजह से पंप बार-बार जाम हो जाते है। जिस कारण सिकंदरपुर व वैदवाला के लोग कैली की सफाई करते है। बीती 26 जुलाई को वह साइफन पर पहुंचा, यहां उसकी अवतार सिंह के साथ कहासुनी हुई। कुछ देर बाद आरोपी लाठी-डंडे लेकर आए और उस पर हमला बोल दिया।