logo

आयुष्मान भव: अभियान के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दिया जाएगा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ: उपायुक्त पार्थ गुप्ता

 
vd

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य बीमा योजना है इस योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को किया गया था। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाना है। इसके अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है।


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला सिरसा में चिरायु योजना के तहत अब 3 लाख 39 हजार 806 आयुष्मान लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भव: के तहत आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर हेल्थ मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इन मेलों के दौरान शेष रह गए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं।


सिविल सर्जन डा. महेंद्र भादू ने बताया कि जिला सिरसा में 59 सूचीबद्ध अस्पतात आयुष्मान भर्ती योजना का लाभ दे रहे हैं जिसमें से 10 सरकारी तथा 49 प्राइवेट अस्पताल है। इसके अलावा अब तक सिरसा के 48 हजार 412 से अधिक मरीज 63 करोड़ 21 लाख 85 हजार 591 रुपये का लाभ ले चुके है। सभी लाभार्थी अपने नजदीकी सरल सेवा केंद्र तथा सूचीबद्ध अस्पताल पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनवा सकते हैं। इसके अलावा एक लाख 80 हजार से 3 लाख रुपये तक की आय के लोगों को भी आयुष्मान योजना में जोड़ा जा रहा है, जिससे प्रदेश की आधी से अधिक जनसंख्या को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सकेगा।


उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा एक लाख 80 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक की आय वाले तक परिवारों को भी आयुष्मान योजना में जोड़ा जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए 1500 की फीस जमा करवाकर नागरिक स्वयं ही वेबसाइट पर चिरायु आयुष्मान कार्ड 30 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।


आयुष्मान भारत योजना की 5वीं वर्षगांठ पर आयुष्मान लाभार्थी वासुदेव तनेजा निवासी इन्द्रपुरी मोहल्ला सिरसा से जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रमोद शर्मा द्वारा इलाज बारे बातचीत की गयी जिसमे लाभार्थी द्वारा बताया गया है कि उसने आयुष्मान योजना के तहत बायपास सर्जरी करवाई गई जो कि योजना के तहत पूर्णतय निशुल्क की गयी और लाभार्थी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया।