logo

एडीजीपी के निर्देशन में उनकी ड्रग मुक्त टीम व ग्राम पंचायत भीमा ने लगाया 14 दिवसीय नशा मुक्ति कंप

 
एडीजीपी के निर्देशन में उनकी ड्रग मुक्त टीम व ग्राम पंचायत भीमा ने लगाया 14 दिवसीय नशा मुक्ति कंप

सिरसा

हिसार मंडल के पंजाब की सीमा से लगते मुख्यतय सिरसा, फतेहाबाद में ड्रग्स की लत से निजात दिलाने के लिए एडीजीपी श्रीकान्त जाधव हिसार मंडल हिसार की टीम ने हिसार मंडल के सभी जिलों से पांच–पांच गांव चिन्हित किए हैं ।

इसी कड़ी में जिला सिरसा के चिन्हित गांव में गांव भीमा में नशे की लत में पड़े युवाओं की पहचान कर उन युवाओं को दवाओं के साथ-साथ पीड़ितों की दिनचर्या में बदलाव करके उन्हें अच्छा माहौल , संतुलित आहार, समय पर दवा व अनुशासित बनाने के लिए कैंप लगाया गया है गांव भीमा के इस कैंप में ड्रग पीड़ितों को व्यस्त रखने के लिए उनकी रूचि अनुसार पुस्तक पढ़ने में, संगीत में, खेल में अथवा समाज हितेषी कार्यों में मन लगवाया जाएगा । इसके लिए कैंप में अभ्यास कराया जाएगा ।

प्रत्येक पीड़ित से कैंप के दौरान कम से कम दो–दो पौधे भी लगवाए जाएंगे और उन्हें प्रेरित किया जाएगा कि वह लगातार उन पौधों की देखभाल कर वृक्ष बनाएं । इस तरह का कैंप से हिसार मंडल में पुलिस विभाग व ग्राम पंचायत की मेहनत से अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है । आज पहले दिन लगे इस नशा मुक्ति कैंप में गांव भीमा के नशे की लत में पड़े 22 युवा शामिल हुए । जिनका ब्लड सैंपल चेक करवा कर नागरिक अस्पताल सिरसा से दवाईया दिलवाई जा चुकी है ।

जो अब सभी उपचाराधीन है । सभी युवाओं ने 2 दिन से किसी तरह का कोई नशा नहीं किया । आज उनका तीसरा दिन है । कैंप के उद्घाटन के मौके पर डीएसपी डबवाली राजेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी रोड़ी बनवारी लाल, एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार , नशा मुक्ति सिरसा टीम प्रभारी गजन सिंह,  गांव के सरपंच वीरेंद्र सिंह सहित करीब दो दर्जन नशे की लत से उभरने वाले युवा उपस्थित रहे ।

यह कैंप अब लगातार 14 दिन तक चलेगा । कैंप की शुरुवात 9 बजे से 9:30 बजे तक सभी पीड़ितों को प्रार्थना करवाकर करवाई जाएगी । उसके बाद साढ़े नो बजे से 11 बजे तक साइकोलॉजिस्ट काउंसलिंग करवाई जाएगी ।

11 बजे से एक बजे तक उनका लंच व दवा का समय रखा गया है । एक बजे से तीन बजे तक कैंप में आराम करने का समय रखा गया हैं । तीन बजे से चार बजे तक सभी नशा पीड़ितों के लिए चाय, जूस, फ्रूट का इंतजाम होगा । चार बजे से साढ़े पांच बजे तक समाज हितेषी काम करवाया जाएगा । उसके बाद साढ़े पांच  5:30 से सात बजे तक उनके अनुसार खेल मनोरंजन करवाया जाएगा ।

सात बजे के बाद नशा पीड़ितों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा । कैंप को लेकर नशा पीड़ितों व उनके परिवार के लोगों में एक नई आशा की किरण जगी है और मन में विश्वास हुआ है । उन्होंने इस प्रयास के लिए एडीजीपी हिसार मंडल हिसार का आभार व्यक्त किया है ।