logo

प्रशिक्षणाधीन आईएएस यश जालुका ने किया कचरा प्रबंधन प्लांट बकरियांवाली का निरीक्षण

आसपास के गांवों को जल्द मिल सकती है समस्या से निजात: लखविंद्र सिंह
 
 
s
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। कचरा प्रबंधन प्लांट बकरियांवाली से उठ रहे जहरीले धुएं व बदबू से प्रभावित साथ लगते गांवों और ढाणियों के लोगों ने भारतीय किसान एकता बीकेई अध्यक्ष लखविंदर सिंह की अध्यक्षता में उपायुक्त महोदय सिरसा को ज्ञापन सौंपा था। जिसपर संज्ञान लेते हुए प्रशिक्षणाधीन आईएएस यश जालुका व नगर परिषद सिरसा के अधिकारियों ने कचरा प्रबंधन प्लांट बकरियांवाली का निरीक्षण किया।

बीकेई अध्यक्ष लखविंदर सिंह ने कहा कि कचरा प्लांट के साथ लगते गांवों व ढाणियों में रहने वाले लोगों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के सामने रखी और प्लांट में हो रही गड़बडिय़ों के बारे में भी अधिकारियों को बताया। ग्रामीण ने जहरीले धुएं, बदबूदार हवा व खेतों में बिखरे पड़े लिफाफे व कूड़ा-कर्कट से आ रही परेशानियों के बारे में मौके पर ही अधिकारियों को बताया।

प्रशिक्षणाधीन आईएएस यश जालुका ने पूरे प्लांट का निरीक्षण किया और नगर परिषद के ईओ को आदेश किए की प्लाट में तीन टाइम मक्खियों के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया जाए, जो भी ट्रैक्टर-ट्राली या कोई अन्य साधन सिरसा से कचरा लेकर आता है, उसे अच्छी तरह ढक कर लेकर आएं। कचरा निस्तारण के लिए जो प्लांट लगा हुआ है, वह रोजाना कम से कम 8 घंटे चलना चाहिए, कचरा प्लांट में रास्ते और पानी की व्यवस्था पूरी होनी चाहिए। इसके साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी जांच के लिए कचरा प्लांट का रिकॉर्ड भी अपने साथ ले गए। लखविंदर सिंह ने कहा कि अधिकारियों की कार्रवाई को देखते हुए ग्रामीणों को कचरा प्लांट से आ रही परेशानियों की निजात मिलने की उम्मीद जागी है। इस अवसर पर किसान सुभाष कड़वासरा, लीलाधर कड़वासरा, सरपंच प्रतिनिधि विनोद कासनियां, भाल सिंह, मुकेश कासनिया, राम कुमार, रजनीश जाखड़, चिमनलाल, पालाराम, महेंद्र कड़वासरा, संदीप मोडियाखेड़ा व महेंद्र मौजूद थे।