logo

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव गंगा, गिदड़खेड़ा, शहीदांवाली, शमशाबाद, पंजुआना, नेजाडेला खुर्द, शेखुखेड़ा व पत्ती कृपाल में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

 
Under the Vikas Bharat Sankalp Yatra, public dialogue program was organized in villagesUnder the Vikas Bharat Sankalp Yatra, public dialogue program was organized in villages Ganga, Gidakheda, Shahidanwali, Shamshabad, Panjuana, Nejadela Khurd, Shekhukheda and Patti Kripal. Ganga, Gidakheda, Shahidanwali, Shamshabad, Panjuana, Nejadela Khurd, Shekhukheda and Patti Kripal.

सिरसा।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वीरवार को जिला के गांव गंगा, गिदड़खेड़ा, शहीदांवाली, शमशाबाद, पंजुआना, नेजाडेला खुर्द, शेखुखेड़ा व पत्ती कृपाल में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव गंगा व गिदड़खेड़ा में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल, गांव शहीदांवाली व शमशाबाद पट्टïी में अमन चोपड़ा, गांव पंजुआना व नेजाडेला खुर्द में पूर्व विधायक राम चंद्र कंबोज, गांव शेखुखेड़ा व पत्ती कृपाल में मंजीत सिंह धालीवाल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस अवसर पर अमीर चंद मेहता, भूपेश मेहता, मक्खन सिंह ख्योवाली, तरसेम सामा, सुनील बामणिया, सोनु कंबोज, बीडीपीओ रमेश कुमार मौजूद रहे।

Under the Vikas Bharat Sankalp Yatra, public dialogue program was organized in villages Ganga, Gidakheda, Shahidanwali, Shamshabad, Panjuana, Nejadela Khurd, Shekhukheda and Patti Kripal.
हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को मिलकर अलग अलग स्तर पर सहयोग के साथ भारत देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत एक बेहतरीन पहल है। इस यात्रा का उद्देश्य ना केवल लोगों को विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए जागरूक करना है बल्कि इसके माध्यम से लोगों की विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर शिकायतों एवं त्रुटियों का भी मौके पर ही समाधान का प्रयास करना है।

Under the Vikas Bharat Sankalp Yatra, public dialogue program was organized in villages Ganga, Gidakheda, Shahidanwali, Shamshabad, Panjuana, Nejadela Khurd, Shekhukheda and Patti Kripal.
कार्यक्रम में ग्रामीणों को वीडियो वैन के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई। कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित अनेक योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी - मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत मंच के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष अपने अनुभव सांझा किए। इसके बाद कार्यक्रम अनेक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और ग्रामीणों को गीतों व भजनों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।