logo

केन्द्रीय आयुष मंत्री ने योग शिक्षक सुमन कुमार को किया सम्मानित

 
केन्द्रीय आयुष मंत्री ने योग शिक्षक सुमन कुमार को किया सम्मानित

सिरसा। सुमन कुमार आयुष योग सहायक को दिल्ली में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में आयुष मंत्रालय, मन्त्री भारत सरकार के निमंत्रण पर स्पैशल गेस्ट फॉर गणतंत्र दिवस-2024 के लिए जिला सिरसा आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नामित किया गया। एवाईएस सुमन कुमार ने बताया कि प्रधान मन्त्री की उपस्थिति में इस अविस्मरणीय समारोह को अपनी धर्म पत्नी पुष्पा देवी के साथ भी देखने का सुवअवसर प्राप्त हुआ।

केन्द्रीय आयुष मंत्री ने योग शिक्षक सुमन कुमार को किया सम्मानित

कार्यक्रम के बाद सर्वानंद सोनीवाल, आयुष भारत सरकार द्वारा अपने निवास स्थान पर दोपहर भोजन करवाया गया। आयुष मन्त्री ने पूरे भारत से आए हुए समस्त योगियों की स्थिति अच्छी हो सके, के बारे चिंतन किया और कहा कि कैसे हमें समाज को अधिक से अधिक स्वस्थ रख सकते हंै। इस योजना के बारे में भी वार्तालाप करते बताया कि सभी राज्यों की बजाय योग में हरियाणा की स्थिति सबसे अच्छी है। उन्होंने हमारे कार्य की सहराना भी की। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में सैलरी भी हरियाणा योग सहायकों की कम है। हरियाणा स्टेट को ऑडिनेटर डा. राजकुमार ने आश्वासन दिया कि जो भी आपको समस्या आ रही है, उनका समाधान जल्द से जल्द हो जाएगा और आप अपने कार्य में सकारात्मक ऊर्जा के साथ लगे रहो। 27 जनवरी को सभी को एमडीयू योग संस्थान का भ्रमण करवाया गया।