केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को सिरसा में करेंगे रैली को संबोधित, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड में आ गई है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने हरियाणा में गतिविधियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में 18 जून रविवार को केंद्रीयगृहमंत्री अमित शाह सिरसा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। चौटाला का गढ़ कहे जाने वाले सिरसा जिले में अमित शाह की दूसरी रैली है, इससे पहले वे ऐलनाबाद हलके में चुनावी रैली करने आए थे। भाजपा के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पूरे शहर को अभेद किले में तब्दील किया गया है।
रैली में भीड़ जुटाने वालों पर रहेगी सीआइडी की निगाह
अमित शाह की रैली में कौन अधिक भीड़ लेकर आएगा। इस पर भी पूरी निगाह रखी जाएगी। रैली को लेकर विधायक गोपाल कांडा, बिजलीमंत्री रणजीत सिंह, मीनू बैनीवाल के अलावा अनेक भाजपा दिग्गज प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। अब भीड़ कौन लेकर आएगा, इस पर भी ध्यान रखा जा रहा है। अनाज मंडी में बनाए गए सभा स्थल तक आने वाले वाहनों की गिनती से लेकर उनमें बैठे लोगों तक की गिनती की जाएगी। कौन सा नेता रैली में भीड़ जुटाने में कामयाब रहा और कितनी भीड़ लेकर आया, सरकार इस पर भी निगाह रखे हुए है।
रैली से जेजेपी की दूरियां
बेशक हरियाणा में भाजपा का जेजेपी के साथ गठबंधन है इसके बावजूद जेजेपी ने सिरसा में होने वाले रैली से दूरियां बना रखी है। जेजेपी नेता कहीं प्रचार प्रसार करते नहीं दिखाई दे रहे। यूं तो सिरसा जेजेपी का गृहजिला है और भीड़ जुटाने की जिम्मेवारी उन को भी दी जा सकती है परंतु वर्तमान में दोनों पार्टियों के बीच चल रही खिंचातान के चलते जेजेपी कार्यकर्ता जहां रैली से दूरियां बनाए हुए हैं वहीं भाजपाई भी मौन साधे हुए है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को देखते हुए पुलिस ने अभेद सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इसके लिए 15 सीनियर आईपीएस और 20 से अधिक DSP को सुरक्षा में तैनात किया गया है।
DGP ने सख्त हिदायत दी है कि शाह की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक न हो पाए। DGP पीके अग्रवाल खुद सुरक्षा व्यवस्था की हर पल जानकारी लेंगे। हरियाणा में राजनीतिक दलों के साथ ही पंच-सरपंच, खापें केंद्रीय गृह मंत्री के सिरसा दौरे को लेकर विरोध की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में सरकार शाह की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं चाहती है। केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिस की 11 यूनिट बनाई गई हैं। हर यूनिट का इंचार्ज IPS अधिकारी को बनाया गया है। इन यूनिटों में 50 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस के 30 अधिकारी और 200 महिला पुलिस के जवान शामिल किए गए हैं। साथ ही हर यूनिट में NGO कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया है, जिनकी संख्या 680 है।
शाह के आगमन से पहले शहर चकाचक
अमित शाह के सिरसा दौरे से पहले पूरे शहर का नक्शा बदल दिया गया है। जिन सड़कों पर वर्षों से गड्ढे थे, जहां फुटपाथ टूटी हुई थी, स्ट्रीट लाइटें बंद थी, वहां अब स्थिति बदल चुकी है। सड़क चकाचक है। जगह जगह मुरम्मत कार्य चल रहे हैं।
शहरभर में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। विपक्षी दलों, सरपंचों व किसानों के विरोध प्रदर्शन के ऐलान को देखते हुए पुलिस ने शहरभर में नाकेबंदी की है। सोमवार को हर आने जाने वाले वाहन की तलाशी होगी। संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। इससे पहले जिला प्रशासन ने विभिन्न राजनैतिक दलों के 100 से अधिक लोगों को कलंदरा जारी कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने को कहा है