logo

जन्मदिन से पहले वसुंधरा राजे ने किया शक्ति प्रदर्शन

Vasundhara Raje did a power show before her birthday
 
जन्मदिन से पहले वसुंधरा राजे ने किया शक्ति प्रदर्शन
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, salasar, सालासर/जयपुर । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे Vasundhara Raje ने शनिवार सुबह चूरू के सालासर बालाजी में हवन यज्ञ किया। करीब डेढ़ घंटे तक वहां पूजा की और बाला जी महाराज का आशीर्वाद लिया। अपने जन्मदिन से पहले वसुंधरा राजे ने बड़ी जनसभा कर रही हैं। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वे शुक्रवार को ही सालासर पहुंच गई थीं। दरअसल, वसुंधरा राजे Vasundhara Raje का 8 मार्च को जन्मदिन है, पर वह शनिवार को सालासर में बड़ी जनसभा करेंगी।

इसी क्रम में उन्होंने शनिवार सुबह सालासर मंदिर में करीब डेढ़ घंटे तक पूजा-अर्चना की। इस दौरान पूर्व सीएम Ex CM Vasundhara Raje का परिवार भी उनके साथ मौजूद रहा।
पूर्व सीएम ने यहां हनुमान चालीसा और संकट मोचन का पाठ भी किया। इसके बाद वसुंधरा राजे के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हवन किया गया। पुजारी परिवार ने पूर्व सीएम का स्वागत किया। इस दौरान मंदिर के बाहर उनके हजारों समर्थक मौजूद जुटे रहे।


अब दोपहार बाद राजे का अभिनंदन समारोह किया जाएगा। फिर वह जनसभा को संबोधित करेंगी। इस रैली में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी शामिल होंगे।

उधर, शनिवार को ही जयपुर में बीजेपी विधायक BJP MLA और नेताओं का सीएम आवास घेराव का कार्यक्रम है और दूसरी तरफ वसुंधरा राजे की जनसभा। ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम हाउस घेराव की वजह से पार्टी विधायकों से जयपुर में रहने का आदेश किया है।

बता दें कि इससे पहले साल 2022 में वसुंधरा राजे ने केशोरायपाटन में जन्मदिन मनाया था। उस वक्त भी सतीश पूनिया के आह्वान के बावजूद 40 से ज्यादा विधायक राजे को बधाई देने केशोरायपाटन पहुंचे थे।

राजे समर्थक कई दिनों से कर रहे तैयारियां
वसुंधरा के जन्मदिन समारोह को लेकर उनके समर्थक पिछले कई दिनों से तैयारियां कर रहे हैं। दावा है कि सालासर में 4 मार्च को लगभग एक लाख लोग जुटेंगे। इसके लिए राजे के खास नेता प्रदेश भर में जिलेवार और विधानसभावार बैठकों के कई दौर कर चुके हैं।

सालासर के कार्यक्रम को वसुंधरा के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है। चुनाव से पहले वह अपने जन्मदिन के बहाने भीड़ जुटाकर यह दिखाना चाहती हैं कि प्रदेश में अब भी उनके पीछे समर्थकों की फौज है।