हरियाणा के सिरसा सहित अन्य जिलों में पूर्णतया बंद रही सब्जी व फ्रूट मंडियां
सिरसा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के आह्वान पर सब्जी व फ्रूट कारोबारियों ने बुधवार को जिलेभर में मंडियां पूर्णतया बंद कर रोष का इजहार किया। बंद कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल प्रदेश महासचिव व जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने की। इस मौके पर हीरालाल शर्मा ने कहा कि प्रदेशभर में 114 सब्जी मंडियां हैं, जोकि आज पूर्णतया बंद रही है। शर्मा ने कहा कि किसानों व आढ़तियों की मांग पर हमने पिछली सरकार से बातचीत करके सब्जी व फलों पर से मार्केट फीस माफ करवाई थी, मगर भाजपा सरकार ने किसानों द्वारा पैदा की जा रही सब्जी-फल पर दोबारा मार्केट फीस व एच आर डी एफ लगा दिया है, जो कि सरासर गलत है। जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृषि मंत्री जे. पी. दलाल ने सब्जी व फलों पर मार्केट फीस समाप्त करने की घोषणा की थी।
सब्जी व फलों पर मार्केट फीस लगाने से हरियाणा में इंस्पेक्ट्रीराज को बढ़ावा मिलेगा और भ्रष्ट अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी भी आढ़तियों को नाजायज तंग करेंगे। सब्जी मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान गंगाराम बजाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू करते हुए घोषणा की थी कि देश में जीएसटी के तहत सिर्फ एक टैक्स रहेगा, मगर केंद्र सरकार ने जीएसटी के तहत 6 प्रकार के टैक्स लगा दिये और जो मार्केट फीस समाप्त करनी थी, वह अभी तक नहीं की है। अगर सरकार ने मार्केट फीस व एच आर डी एफ नहीं हटाया तो प्रदेश का व्यापारी किसानों के साथ मिलकर पूरी तरह से हरियाणा बंद करके सडक़ों पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगा। इस अवसर पर अशोक नरूला, व्यापार मंडल के युवा प्रधान संदीप मिड्ढा, प्रकाश कोचर, अजीत सिंह, प्रवीन कुमार बगा, रामलाल मोंगा, मोनू डूमड़ा, श्यामलाल छाबड़ा, मोहित खन्ना, इंद्र कुमार सैनी, मुकेश सैनी, बाबूराम सैनी, सीताराम मिढा, शिव सैनी, प्रवीन बब्बर, कृष्ण छाबड़ा, सोमनाथ नरूला, प्रिंस ग्रोवर, नथुराम वधवा, अशोक कुमार लूथरा, सुरेंद्र मकानी, जसपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, नीटा सिंह, जगमोहन सिंह, राजू मोंगा, हरदेव सिंह बाजू, मोनू अग्रवाल सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।