logo

विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा को लेकर लोगों में दिखा भारी उत्साह

 
विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा को लेकर लोगों में दिखा भारी उत्साह

सिरसा, 06 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा को लेकर जिला के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। इस यात्रा के माध्यम से जहां लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिली रही है, वहीं जन संवाद कार्यक्रम के दौरान वे अपनी समस्याओं का भी मौके पर ही निवारण करवा रहे हैं।

विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा को लेकर लोगों में दिखा भारी उत्साह

 
इसी कड़ी में बुधवार को जिला के गांव माखा के राजकीय प्राइमरी स्कूल व गांव असीर के राजकीय मिडल स्कूल तथा गांव बाजेकां के राजीव गांधी सेवा केंद्र, गांव बेगु के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा को लेकर लोगों में दिखा भारी उत्साह

गांव माखा व असीर में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल व गांव बाजेकां व बेगु में आयोजित कार्यक्रम में जिला महामंत्री अमन चोपड़ा भी मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई।  इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त व यात्रा के नोडल अधिकारी डा. विवेक भारती भी मौजूद रहे।


चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने कहा कि हर भारतीय का सपना है कि अपना भारत विकसित बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत काल में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोडमैप तैयार कर कार्य शुरू कर दिया है। तेजी से व्यवस्था परिवर्तन का काम हो रहा है। वर्तमान सरकार ने परिवार व व्यक्ति महत्वपूर्ण वाली व्यवस्था बदल दी है और अब सिस्टम व संस्थान महत्वपूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति है कि देश की प्रगति का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पंहुचे। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने प्रदेश हित के ड्रीम प्रोजेक्ट या आमजन से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं की तय सीमा के अंदर डिलिवरी सुनिश्चित करते हुए अनुकरणीय कदम बढ़ाए हैं।


जिला महामंत्री अमन चोपड़ा ने कहा कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवादÓ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है। यह यात्रा प्रदेश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इसके लिए लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए डीबीटी योजना यानी सीधे खातों में रुपये भेजना, उज्जवला योजना के तहत हर पात्र के घर रसोई गैस सिलेंडर पहुंचाने, आयुष्मान चिरायु योजना के तहत प्रति व्यक्ति पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज की सुविधा, हर घर नल से जल सहित ढांचागत विकास और मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार हुआ है।


'मेरी कहानी-मेरी जुबानीÓ के माध्यम से लाभार्थियों ने सांझा की सफलता की कहानियां
'विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवादÓ के दौरान 'मेरी कहानी-मेरी जुबानीÓ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां साझा करते हुए अपने-अपने अनुभवों के बारे में बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर व अच्छे तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे हैं। लाभार्थियों ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया।


कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने सरकार की योजनाओं पर आधारित गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। इन गांवों में मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया।


आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व चेयरमैन रेणु शर्मा, पदम जैन, भूपेश मेहता, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, वरिष्ठï भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा, सुनील बामणिया, मक्खन सिंह ख्योवाली, शुभम कंबोज, महेंद्र सिंह, बीडीपीओ ओढां समिता, बीडीपीओ सिरसा रमेश, गांव माखा के सरपंच लवप्रीत, नंबरदार परमजीत, गांव असीर के सरपंच मलकीत सिंह, पूर्व सरपंच हरविंद्र सिंह, हरचरण सिंह, पंच जसविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : 01 से 10