logo

कालांवाली, गांव देशू मलकाना, कोठा सैनपाल व बचैर पहुंची विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा

लाभार्थियों ने मौके पर ही उठाया योजनाओं का लाभ, विभागीय स्टॉलों पर ली सरकार की योजनाओं की जानकारी
 
 
कालांवाली, गांव देशू मलकाना, कोठा सैनपाल व बचैर पहुंची विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा

सिरसा। विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को नगरपालिका कालांवाली, गांव देशू मलकाना, कोठा सैनपाल व बचैर गांव में पहुंची। यात्रा के तहत प्रशासन की ओर से विभागी स्टॉलें लगाई गई, जहां पर लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं का मौके पर ही लाभ उठाया। इसके साथ ही लाभार्थियों ने योजनाओं से मिले लाभ के अनुभव भी सांझा किए और दूसरों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। मंगलवार को यात्रा के पहुंचने पर नगरपालिका कालांवाली व गांव देशू मलकाना में पूर्व विधायक बलकौर सिंह, गांव बचेर व सैनपाल का कोठा में औमप्रकाश झोरड़ पूर्व मंडल अध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज भी उपस्थित रहे। इस दौरान गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।


पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य ध्येय अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना व योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना है। यात्रा अपने इस उद्ïेश्य में सफल रही है और लाभार्थियों ने इस यात्रा का लाभ उठाया है। पात्रों को उनके घर द्वार पर ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने 9 वर्ष से ज्यादा के कार्यकाल में जितने भी विकास कार्य किए हैं उन योजनाओं का लाभ लोगों को इस यात्रा के माध्यम से घर पर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम से गांव-गांव आमजन को जहां योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है।
पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने स्टालों का अवलोकन करते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान नागरिकों को उनके घर द्वार पर जाकर सरकार सेवाएं दे रही है। इस तरह से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। साथ ही विभिन्न विभाग योजनाओं के लिए पंजीकरण भी करवा रहे हैं।


विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं का दिया लाभ
कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने विकास गीतों की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को जागरूक किया। गांवों में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सीएससी, जिला समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग सहित जिला प्रशासन के अन्य विभागों ने अपनी स्टालें लगाई हुई थीं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग की ओर से यहां चिकित्सा कैंप लगाए गए। मुख्य अतिथियों ने स्टालों का अवलोकन करते हुए आमजन को लाभ के लिए प्रेरित किया। योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर निर्मल सिंह बसरा, बलदेव सिंह, धर्मपाल सहारण, औमप्रकाश झोरड़, प्रवीण, साधुराम जी, गुरजीत कौर, कुलवंत सिंह, सेवक सिंह, हरपाल सिंह, जसविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।