logo

सिरसा शहर के छह वार्डों में पहुंची विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा

 
सिरसा शहर के छह वार्डों में पहुंची विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा

सिरसा।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वीरवार को सिरसा शहर के वार्ड नंबर दो व तीन के लिए पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तथा वार्ड नंबर चार, पांच, सात व आठ में के शहरवासियों के लिए खैरपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यात्रा के पहुंचने पर पुलिस लाइन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में संयोजक सुनील बामणिया तथा खैरपुर राजकीय स्कूल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में वरिष्ठï भाजपा नेता श्याम बजाज ने यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

सिरसा शहर के छह वार्डों में पहुंची विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा
युवा भाजपा नेता सुनील बामणिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना, स्टार्टअप इंडिया, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े नौ वर्ष पहले पूर्व की सरकारों के समय गैस कनेक्शन के लिए लाइनें लगती थी, आज घरों तक गैस कब पहुंचती है किसी को पता नहीं चलता है, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।


वरिष्ठï भाजपा नेता श्याम बजाज ने कहा कि 'आत्मनिर्भर एवं विकसितÓ भारत का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब गरीब और वंचित भी विकास की मुख्यधारा में शामिल होंगे। देश की मोदी और प्रदेश की मनोहर सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि, उज्ज्वला योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से देश-प्रदेश के 'अंत्योदयÓ परिवारों को समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रही है।  उन्होंने कहा कि 'विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्राÓ कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि 'भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठï भाजपा नेता भूपेश मेहता, पार्षद सुमन शर्मा, जिला महामंत्री एससी मोर्चा महेंद्र धिंगतानियां, सुनील बहल, ललित छिंपा, विकास जैन, बलवंत शैली, विजय धिंगतानियां मौजूद रहे।