logo

जल्द ही शहरी क्षेत्रों में शुरु होगी विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा अब तक जिला के 234 गांवों को कवर कर चुकी है
 
जल्द ही शहरी क्षेत्रों में शुरु होगी विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राज्य में 30 नवंबर को शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा दिन-प्रतिदिन नागरिकों में नया जोश भर रही है। यात्रा में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सहित अब तक लगभग 35 लाख 17 हजार से अधिक संख्या में लोगों ने भाग लिया है। इस यात्रा के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की जांच से लेकर सरकारी योजनाओं व सेवाओं का मौके पर ही लाभ प्रदान किया गया। नागरिकों में नई उमंग व जोश भरने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल 7 जनवरी को यात्रा में भागीदारी करने वाले लोगों से संवाद करेंगे। 

Vikas Bharat Sankalp Jansamvad Yatra has so far covered 234 villages of the district.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यहां सभी जिला उपायुक्तों के साथ विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की और उपायुक्तों से यात्रा के संबंध में फीडबैक लिया और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निदान बारे भी फीडबैक लिया।


उपायुक्त कैंप कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित तौर पर यात्रा का डाटा पोर्टल पर अपडेट करते रहें। प्रचार सामग्री का वितरित करें ताकि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा सके। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो उसका तुरंत निदान किया जाए। जल्द ही विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा जिला के शहरी क्षेत्रों में भी शुरु की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 6 एलईडी वैन जिला में भेजी गई है जो प्रतिदिन दो गांवों में जा रही है। विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा अब तक जिला के 234 गांवों को कवर कर चुकी है। यह यात्रा जिला के सभी 339 गांवों में जाएगी।


उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम में नागरिकों की उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास करें ताकि नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निदान हो सके। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को उनके घर द्वार पर देना है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में केंद्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान भारत चिरायु योजना, निरोगी हरियाणा इत्यादि के स्टॉल्स की संख्या को बढ़ाया जाए ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि 26 जनवरी से पहले सभी पात्र लाभार्थियों के चिरायु कार्ड बनाकर उन्हें दिए जाएं। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए कि यात्रा का सही डाटा समय पर पोर्टल पर अपडेट करेें।


इस अवसर पर डीएमसी वीरेंद्र, उप निदेशक कृषि सुखदेव सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बुटा राम, डीआईओ सिकंदर, परिवार पहचान पत्र के नोडल अधिकारी रविंद्र, आयुष विभाग से डा. हेमा राम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।