logo

गांव कुसुंबी व कंवरपुरा में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

 
गांव कुसुंबी व कंवरपुरा में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

सिरसा। सिरसा विधानसभा के गांव कुसुंबी व कंवरपुरा में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। यात्रा का नेतृत्व भाजपा जिला महामंत्री अमन चौपड़ा व जिला सचिव सुनील बामनियां विधानसभा संयोजक विकसित भारत संकल्प यात्रा संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अमन चोपड़ा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा असल में जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ देने की गारंटी है।

उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को दी जा रही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। सिरसा विधानसभा प्रभारी सुनील बामनियां ने कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी ढंग से निभा रही है।

श्विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। कार्यक्रमों में पहुंचने वाले आयुष्मान व अन्य लाभार्थियों ने योजना को अपने जीवन के लिए एक तरह से वरदान बताया। इस अवसर पर सरकारी विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

इस मौके पर हनुमान कुंडू पूर्व चेयरमैन, तरसेम सामा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, रामनिवास राठी, ललित छिंपा नगर मीडिया प्रभारी, महेंद्र सिंह धिंगतानियां, श्रवण सिंह ख्योंवाली, विजय धिंगतानिया, बलजिंद्र धंजू, मुकेश लाखलान अध्यक्ष ग्रामीण मंडल, रोहताश पलथानिया महामंत्री ग्रामीण, होशियार सिंह पडग़ढ़, रविंद्र चौहान पूर्व सरपंव गदली, पूनम सरपंच गांव कंवरपुरा सहित अन्य उपस्थित थे।