logo

विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव मंगाला, भंभूर, गोरीवाला, झुठीखेड़ा, कुसुंभी, कंवरपुरा, कोटली व केशुपुरा में पहुंची

 
Half of the city residents are being discriminated against in the name of cleanliness: Gurlal Singh

सिरसा।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वीरवार को गांव मंगाला, भंभूर, गोरीवाला, झुठीखेड़ा, कुसुंभी, कंवरपुरा, कोटली व केशुपुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव गोरीवाला व झुठीखेड़ा में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन व जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। गांव मंगाला व भंभूर पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, शीशपाल कंबोज, गांव कोटली में प्रदेश सचिव महिला मोर्चा निताशा सिहाग व केशुपुरा मंडल अध्यक्ष मंजीत धारीवाल, कुसुंभी व कंवरपुरा में युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस अवसर एसडीएम डबवाली अभय सिंह भी मौजूद रहे।

Half of the city residents are being discriminated against in the name of cleanliness: Gurlal Singh
हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन व जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने 9 वर्षों में गरीबों को उनके सपने साकार करने के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित कराया है। आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और आने वाले समय में और भी तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जहां गरीब का अपना घर बनाने के सपना साकार हुआ है वहीं प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना से व्यापार करने में सहायता मिली है। उज्ज्वला योजना से घर-घर गैस पहुंचाने का कार्य मोदी सरकार में ही हुआ है।

Half of the city residents are being discriminated against in the name of cleanliness: Gurlal Singh
प्रदेश सचिव महिला मोर्चा निताशा सिहाग ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई। उन्होंने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया और नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। 'विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवादÓ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।


इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

Half of the city residents are being discriminated against in the name of cleanliness: Gurlal Singh
इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की ओर से आई भजन मण्डली ने अपने गीतों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार किया तथा लोगों को जागरूक किया। इस दौरान 'मेरी कहानी-मेरी जुबानीÓ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं।


कार्यक्रम के दौरान सरपंच देवीलाल, जगदीश प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि जयपाल, रामदेव कुलड़िया, सुमनदीप, चंद्रभान, कृष्ण मेघवाल, सरपंच केशुपुरा प्रकाश कौर, सरपंच कोटली बगीच राज, पंच रमन हांडा, ज्योति रानी, बीडीपीओ विशाज बाजवा, पंचायत सचिव शीशपाल, मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह बसतरा, गुलशन गाबा, सागर केहरवाला, प्रेम चंद मौजूद रहे।