logo

जल स्टार रमेश गोयल ने विद्यार्थियों से किया जल बचाने के लिए आह्वान

 
a

सिरसा। जल बचाओ अभियान के तहत जल स्टार एडवोकेट रमेश गोयल ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां, संगम स्कूल भरोखां और हीरा पब्लिक स्कूल पनिहारी के बच्चों को जल की महत्ता एवं गत वर्षों में दक्षिण भारत के लातूर में आई जल की विकट समस्या के बारे में विस्तार से बताया।

s
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से जल बचाने का आह्वान किया तथा बच्चों को जल चालीसा वितरित किया। गोयल ने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। पीने योग्य पानी का स्तर लगातार घटता जा रहा है, जिसे ेदेखते हुए जल संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग है। इस अवसर पर उपरोक्त तीनों विद्यालयों के अध्यापक गण और विद्यार्थियों ने अनथक योद्धा रमेश गोयल को विश्वास दिलाया कि वे सभी जल को बचाने की हर सम्भव कोशिश करेंगे। अंत में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां की ओर से जल स्टार रमेश गोयल को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।