logo

जल स्टार रमेश गोयल हुए स्पॉट लाइट अवार्ड से सम्मानित

 
जल स्टार

हरियाणा जल स्टार एवं भारत सरकार द्वारा सम्मानित वाटर हीरो, जल रक्षक, जल प्रहरी तथा पर्यावरण प्रेरणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री पर्यावरण रमेश गोयल को स्पॉट लाईट  कम्युनिकेशन दिल्ली की ओर से जल संसाधन के क्षेत्र में देश की भावी पीढ़ी के व्यक्तित्व निर्माण हेतु टीवी कार्यक्रम स्पॉट लाईट के माध्यम से प्रेरक संदेश देते रहने के लिए स्पॉट लाईट अवार्ड 2024 से अलंकृत किया गया। वंदना इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारका दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता राकेश बेदी मुख्य अतिथि तथा अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के संयोजक व अनेक शिक्षण संस्थाओं के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. टंडन कार्यक्रम आयोजक थे और स्पॉट लाईट कम्युनिकेशन के एम. डी. जय सिंह कटारिया संयोजक तथा  बुक ऑफ लाईफ के लेखक डॉ. कुमार प्रशांत मानव सह संयोजक थे।

उल्लेखनीय है कि स्पॉट लाईट  कम्युनिकेशन के माध्यम से एम डी जय सिंह कटारिया के संयोजन में अनेक टीवी चैनलों पर श्री गोयल की जल संरक्षण संबंधी वार्ताएं/चर्चाएं प्रसारित हुई हैं।

वरिष्ठ आयकर व्यवसाई रमेश गोयल पिछले 15 वर्षों से निरंतर जल संरक्षण अभियान में लगे हुए हैं और अनेक संस्थानों द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं। उनके द्वारा रचित जल चालीसा की 75000 प्रतियां प्रकाशित हो चुकी है और चालीसा का अंग्रेजी फ्रेंच व नेपाली भाषा सहित 36 भाषाओं में अनुवाद पुस्तक रूप में प्रकाशित हो चुका है। जल चालीसा के अलग-अलग चार वीडियो भी बन चुके हैं। देश भर में लगभग 500 प्रत्यक्ष कार्यक्रमों के अलावा टीवी, रेडियो, जल चालीसा, सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से श्री गोयल लगभग एक करोड़ लोगों को जल संरक्षण संबंधी संदेश दे चुके हैं और और निरंतर तन मन धन से मिशन रूप में इस कार्य में लगे हुए हैं।