logo

बीएमएस की क्या पहचान, त्याग, तपस्या और बलिदान के नारों से गूंजा पंडाल

 
बीएमएस की क्या पहचान, त्याग, तपस्या और बलिदान के नारों से गूंजा पंडाल


सिरसा। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (सीएडब्ल्यूएस) के बैनर तले लिपिकीय वर्ग की हड़ताल 35वें दिन भी जोर-शोर से जारी रही। 35वें दिन भूख हड़ताल पर जिला प्रधान गौरव बजाज (ईएसआई विभाग), जोनल प्रधान कपिल शर्मा (आटीआई), यूएलबी सिरसा से दिनेश पारीक व प्रदीप तथा यूएलबी ऐलनाबाद से पवन पाल बैठे।

धरने पर बैठे लिपिकों ने बीएमएस की क्या पहचान, त्याग, तपस्या और बलिदान, बीएमएस अमर रहे, देशहित में करेंगे काम, काम का लगे पूरा दाम के नारों से पंडाल को गुंजायमान कर दिया। जिला प्रधान गौरव बजाज ने कहा कि जब तक सरकार हमारा हक नहीं दे देती, तब तक हम कार्य पर नहीं जायेंगे। एसोसिएशन की एकमात्र मांग केवल 35400 है। सरकार हमारे कार्य की समीक्षा के आधार पर हमें वेतनमान दें। बजाज ने बताया कि अभी तो रोजाना सिर्फ और सिर्फ 5 कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ रहे हंै, लेकिन सरकार का नजरिया नहीं बदला और सरकार ने हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो जिले का सभी लिपिकीय कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होगा और इस दौरान किसी कर्मचारी के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए सीधे तौर पर सरकार व प्रशासन जिम्मेवार होंगे।

बजाज ने कहा कि बार-बार अवगत करवाने के बाद भी सरकार हमारी मांग की तरफ  कोई ध्यान नहीं दे रही है। गूंगी व बहरी सरकार को जगाने के लिए कर्मचारियों को आंदोलन तेज करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करती है, तब तक लघु सचिवालय में कोई भी कार्य नहीं होगा। बीएमएस के जिला मंत्री सुरेश कुमार ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया और एकजुटता से संघर्ष को जारी रखने का आह्वान किया। वहीं चौकीदार यूनियन ने भी धरने को समर्थन दिया।

इस अवसर पर प्रभु गोदारा वरिष्ठ सलाकार, जिला कॉर्डिनेटर राजेश भारद्वाज, महासचिव सज्जन गोदारा, उप प्रधान प्रमोद ढिल्लो, जिला ऑडिटर अमित बंसल, डीसी ऑफिस से संदीप कोटली, राजेश भुक्कल, प्रमोद कंबोज, बहादुर सिंह, दिनेश धामू, सरोज, रेणुबाला, पिंकी, सुमन, मनप्रीत, पवन कुमारी, सुमन, कृष्णा, रीतू रानी, रामसिंह, कुलदीप, ओमप्रकाश सुथार, महेंद्र, राजीव, रायचंद उपाधीक्षक, रमेश चंद्र, दीपक सिंह, मोहनलाल सुथार, सतपाल सुथार, सुनील कुमार, महिला प्रधान सुखविंद्र कौर सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।