logo

घग्गर नदी का मेन बांध टुटने पर मिलजुल लोगों ने राजीव व नवीन आदि के खेतों में बांध बनाकर डुबने से बचाया

राजीव व नवीन आदि के खेतों में बांध बनाकर  डुबने से बचाया था बुढाभाना गांव , बाढ़ से क्षेत्र में फसलों के हुए नुकसान का लोगों को सरकार मुआवजा देकर सहयोग करे

 
घग्गर नदी का मेन बांध टुटने पर मिलजुल लोगों ने

Mhara Hariyana News, New Delhi बड़ागुढ़ा (गुरनैब दंदीवाल) क्षेत्र में घग्गर नदी में आई बाढ़ के दौरान तटवर्ती इलाके के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि अपने गांव व खेतों को बाढ़ की मार से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किया गया। बावजूद मल्लेवाला बुढाभाना के पास पिछले दिनों अचानक घग्गर नदी का मेन बांध टुटने के बाद खेतों में जलभराव हो गया था।

इस दौरान सामने बाढ़ के पानी को आते देखकर सभी लोगों ने मिलजुल कर गांव के पूर्व सरपंच रामकिशन मैहता के सुपुत्र राजीव मैहता व नवीन मैहता सहित आसपास किसानों के खेतों में से और हर भगवान दास मैहता के खेत में से ट्रैक्टरों की सहायता से घग्गर नदी से लेकर सहारणी रजवाहे की पटरी तक अस्थायी रूप से बांध बना कर गांव को डुबने से बचा लिया था ।

गांव बुढाभाना से राजीव मैहता व नवीन मैहता दोनों भाईयों ने बताया कि संकट की घड़ी में अपने खेतों में खडी फसलों की परवाह किये बगैर ही काफी लंबाई में ऊंचा बांध बनाने के बाद चाहें बांध के अंदर उनकी फसल नष्ट हो गई है।

इसका हमें कोई गम नहीं क्योकि  इस बांध के कारण गांव बुढ़ाभाना सहित अन्य लोगों के घरों और फसलों का तो बचाव हो गया है। गांव बुढाभाना से सुनील कुमार सरपंच प्रतिनिधि, जसवंत सिंह, मूल चंद, जगदीप सिंह, मोहन लाल, संदीप श्योराण, मुखत्यार सिंह, मंगू सिंह, नंदलाल, रोहतास, दीपा सिंह, दीपक कुमार, प्रेम कुमार, राजीव मैहता, नवीन मैहता, निर्मल सिंह, लाभ सिंह, बाबु सिंह, निरजंन सिंह,  बलवंत सिंह कंबोज, मिलख राज, सोम प्रकाश , कपिल कुमार आदि सहित अन्य किसानों ने बताया कि समस्त लोगों के प्रयास से बनाए गए इस अस्थायी बांध से गांव बुढाभाना सहित आसपास अन्य गावों को बाढ़ से बचाव रह गया है वही अन्य किसानों की बाहरी फसलें भी बच गई।

इसलिए घग्गर नदी में जल स्तर कम हो गया है और  बाढ़ के हालात सामान्य होने पर समस्त ग्रमीण, ग्राम पंचायत के सहयोग से लोगों द्वारा दोनों भाईयों के खेतों में  रास्ते पर बनाए गए बांध  सहित आसपास बने गड्ढे समतल करके दिए जाएगें ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो। लोगों की  मांग है कि घग्गर नदी में आई बाढ़ से खेतों में नलकूप, बिजली की मोटरें, मोटरों वाले कमरे , हरा चारा , फसलें आदि का बाढ़ के पानी से नुकसान हो गया है। अभी तक खेतों में जलभराव बना हुआ है इसलिए बाढ़ पीड़ित सभी किसानों को उचित मुआवजा देकर सहयोग किया जाए।

sirsa news

गांव बुढाभाना से पूर्व सरपंच स्वर्गीय श्री राम किशन मैहता के सुपुत्र राजीव मैहता व नवीन मैहता दोनों भाईयों ने बताया कि संकट की घड़ी में अपने खेतों में खडी फसलों की परवाह किये बगैर ही काफी लंबाई में ऊंचा बांध बनाने के बाद चाहें बांध के अंदर उनकी फसल नष्ट हो गई है। इसका हमें कोई गम नहीं क्योकि  इस बांध के कारण गांव बुढ़ाभाना सहित अन्य लोगों के घरों और फसलों का तो बचाव हो गया है।उन्होंने बताया कि अपने बुजुर्गों के कहे अनुसार हमें समाज और अपने गांव के लोगों के संकट मे काम आना भी नेक काम है।