ठेकेदार को शहर के विकास कार्यों व बजट की जानकारी किसने दी: गुरलाल सिंह
सिरसा। नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर समाजसेवी गुरलाल सिंह का लघु सचिवालय में धरना 10वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को धरने पर राजेश चौधरी, विजय सैनी, कपिल सरावगी, कमल कांटीवाल, तरूण भाटी, हैप्पी बक्शी, योगेश सैनी, प्रवीन सिंगला, बजरंग सैनी, अरविंद सोलंकी, दिलप्रीत सेखों, कुलदीप, संदीप, राजेंद्र, सुरेंद्र भारद्वाज सहित अन्य लोगों ने समर्थन दिया। धरनारत गुरलाल सिंह ने कहा कि कुछ दिन पूर्व 42 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाने वाले ठेकेदार ने मीडिया के समक्ष आकर शहर में होने वाले विकास कार्यों की ग्रांट बारे जानकारी दी, जबकि वो कोई सरकार का नुमाइंदा नहीं है और न ही कोई अधिकारी।
उसे कैसे पता चल गया कि शहर में विकास कार्यों के लिए कितनी ग्रांट आई है और किस कार्य के लिए आई है तथा कहां से आई है। गुरलाल सिंह ने कहा कि कल तक इन्हीं नप अधिकारियों पर 42 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाने वाला ठेकेदार अचानक अधिकारियों के गुणगान कैसे करने लगा? उन्होंने कहा कि गौशाला से शिवपुरी रोड पर डंपिंग प्वाइंट बनाया गया है, जिसके कारण आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई आर इस संबंधी नगर परिषद व अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई और यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई के लिए आई वैक्यूम मशीन पिछले एक सप्ताह से खड़ी है, लेकिन अधिकारियों द्वारा खड़ी मशीन के भी फर्जी बिल बनाए जाएंगे। उन्होंने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई कि वे अपने चक्षु को खोल कर भ्रष्टाचार के इस खेल को समाप्त करें।