logo

विश्व कार फ्री दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

 
World Car Free Day?

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा 'विश्व कार फ्री दिवस के अवसर पर जेसीडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन व रेडक्रॉस भवन रनियां बाजार में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि कंडक्टर श्रेणी के विद्यार्थियों को विश्व कार फ्री दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से व्याख्यान दिया गया, कि हमें अपने गंतव्य स्थान पर आवश्यकता व दूरी अनुसार या तो पैदल, साइकिल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट साधन या कार पुलिंग के माध्यम से पहुंचना चाहिए। जहां तक भी संभव हो सके अपने निजी वाहन को प्रयोग करने की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट साधनों का ही प्रयोग करना चाहिए, जिससे वातावरण प्रदूषण कम से कम हो, जाम की समस्या न हो। इसके साथ ही दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सके और हमारी जेब पर पडऩे वाला खर्च भी कम से कम रहे।
सहायक सचिव गुरमीत सिंह ने विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई कि भविष्य में जितना भी संभव हो सके, अपने निजी वाहन या कार इत्यादि का प्रयोग कम से कम करके पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही प्रयोग किया जाएगा, ताकि वातावरण प्रदूषण को कम किया जा सके। वालंटियर संजू राजपूत के साथ जेसीडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर जनरल डॉ. प्रोफेसर कुलदीप सिंह ढींडसा, प्रिंसिपल डा. जय प्रकाश व अन्य गणमान्य स्टाफगण, और नैशनल कॉलेज ऑफ एजूकेशन में प्रिंसिपल डा. पूनम मिगलानी, विनीत कुमार व स्टाफगण व राजिंद्र कुमार प्राथमिक सहायता प्रवक्ता मौजूद रहे।