logo

मुख्यमंत्री को पिछले जनसंवाद में की गई घोषणाएं याद दिलाएंगे: विरेंद्र कुमार

 
Manohar Lal Khattar

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पांच माह पहले सिरसा जनसंवाद कार्यक्रम में सिरसा में 50 बिस्तर के नशा मुक्ति अस्पताल बनाने को मंजूर दी गई थी। ये जनसंवाद नहीं, बल्कि बीजेपी का संवाद है। अगर ये जनसंवाद होता तो सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर विपक्षी पार्टियों के लोगों को नजरबंद व घर से उठाने जैसी हरकतें नहीं की जाती।

मुख्यमंत्री को पिछले जनसंवाद में की गई घोषणाएं याद दिलाएंगे: विरेंद्र कुमार

मुख्यमंत्री द्वारा सिरसा में पांच माह बाद दूसरा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, लेकिन पिछले जनसंवाद में की गई मंजूरी को भूल गए, जिसे याद दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी सिरसा जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह गदराना, लोकसभा सचिव वीरेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष हैप्पी रानियां ने निजी रेस्तरां में पत्रकारों से बातचीत में कही। उनके साथ वरिष्ठ नेता धर्मपाल लाट, जिला कार्यालय प्रभारी हंसराज सामा, जिला किसान विंग अध्यक्ष सुरजीत सिंह, लोकसभा उपाध्यक्ष दारा सिंह दमदमा, संयुक्त सचिव प्रदीप सचदेवा, राकेश जैन, सोशल मीडिया अध्यक्ष कीरत सिंह भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री को पिछले जनसंवाद में की गई घोषणाएं याद दिलाएंगे: विरेंद्र कुमार

आप नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पांच माह पहले सिरसा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सिरसा में 50 बिस्तर के नशा मुक्ति अस्पताल बनाने को मंजूरी दी गई थी। सिरसा में लगातार नशे से युवकों की मौत हो रही है, प्रदेश के भविष्य से जुड़े गंभीर मामले पर मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद अभी तक सरकार और प्रशासन द्वारा इस गंभीर मुद्दे को लेकर धरातल पर कोई काम शुरू नहीं किया। सिरसा नागरिक अस्पताल में स्टाफ  की भारी कमी है, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिला नागरिक अस्पताल में  मैडिकल ऑफिसर के 13 पद, नर्सिंग ऑफिसर के भी 19 पद, रेडियोग्राफर के 4, वार्ड सर्वेंट के 34 पद, स्वीपर के 18 पद, फार्मासिस्ट के 5, ऑप्रेशन थियेटर असिस्टेंट के 6 पद, ईसीजी टैक्निशियन के 3, स्टोर कीपर के 3 पद रिक्त हैं, जबकि फिजियोथेरेपिस्ट, मेटर्न, चीफ  फार्मासिस्ट, सीनियर लैब टैक्निशियन, सीनियर स्टेनोग्राफर, के पदों पर लंबे समय से सरकार द्वारा कोई अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया है। इसके अलावा नागरिक अस्पताल की प्रशासनिक व्यवस्था में भी स्टाफ  की भारी कमी है। नागरिक अस्पताल प्रशासन द्वारा उपरोक्त पदों पर नियुक्तियों के लिए बार-बार पत्राचार के माध्यम से सरकार व उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी द्वारा जिला नागरिक अस्पताल में एमआरआई मशीन व आप्रेटर नियुक्त करने की मांग भी की गई है व कान जांचने की करोड़ों रुपए की ऑडियो मशीन नागरिक अस्पताल में आप्रेटर न होने की वजह से नकारा पड़ी है।