logo

प्रत्येक विद्यालय-महाविद्यालय व विवि में खुलेंगे योग क्लब

हरियाणा योग आयोग को योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार का सौंपा दायित्व

 
Yoga clubs will open in every school, college and university

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। शिक्षा विभाग द्वारा योग के माध्यम से स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए विद्यालयों में योग क्लब खुलवाने जा रहा है। इसके चलते सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालयों में योग क्लब खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि बताया जाता है कि हरियाणा योग आयोग एवं निदेशक शिक्षा विभाग के मध्य में इसके विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हो चुकी है। जिसके चलते समय-समय पर योग से संबंधित विभिन्न गतिविधियां विद्यालय, खंड एवं जिला स्तर पर करवाई जाएंगी। योगासन भारत के तकनीकी अधिकारी सुनील स्वामी ने बताया कि योग को लेकर विभाग ने अनूठी पहल स्थापित करते हुए प्रत्येक माह के पहले शनिवार को व्यायाम शिक्षक, संस्कृत शिक्षक एवं हिन्दी शिक्षक योग शिक्षण एवं छात्र प्रशिक्षण की योजना की तैयारी करे एवं एक घंटा योग से संबंधित गतिविधियां करवाए। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की तरफ से छटी से आठवीं कक्षा की योग की पुस्तकों का भी वितरण करवाने बारे आदेश दिए गए हैं।


पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य पर भी देना होगा ध्यान:
हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जयदीप आर्य का कहना है कि योग के बिना स्वस्थ्य शरीर की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रदेश के सभी सरकारीए गैर सरकारी विद्यालयों में योग क्लब खोलने के आदेश दिए हैं, ताकि पढ़ाई के साथ साथ शरीर संतुलित रहे और बीमारियों से बचा जा सके।


आखिरकार क्या है इस योजना का लक्ष्य:
बताया जाता है कि पहले से संचालित इको क्लब, एनएसएस-एनसीसी के आधार पर प्रत्येक सरकार एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में योग क्लब की स्थापना से विद्यार्थी योग के विविध पक्षों का और अधिक गंभीरता से अध्ययन, आचरण वं अनुसरण कर पाएंगे। योग क्लब में विद्यार्थियों को महर्षि पतंजलि प्रणीत अष्टांग योग, यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान एवं समाधि की जानकारी, गीता श्लोक एवं योग सूत्र उच्चारण एवं स्मरण के साथ साथ योगासन खेल में भी पारंगत और निपुण किया जाएगा, ताकि उनका शारीरिक एवं मानसिक संवर्धन सभी विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय हो सके।