आशा की एक किरण है योग: मुकेश कुमार

सिरसा। योग मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आगामी 21 जून का दिन विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
योग मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान मुकेश कुमार व सचिव जुगतीराम ने संयुक्त रूप से बताया रोग उपचार में जहां चिकित्सा की अन्य पैथियां कार्य नहीं कर पा रही, वहां योग एक आशा की किरण के रूप में बहुत ही बेहतरीन परिणाम दे रहा है।
इसीलिए विश्व के विकसित देशों में भी इसका प्रचार-प्रसार बढ़ रहा है। आयुष विभाग व हरियाणा योगा-योग द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि योग दिवस को भी एक पर्व यह त्यौहार की तरह मनाया जाए।
जिसमें समस्त लोगों को योग से होने वाले वास्तविक लाभ से अवगत करवा कर उन्हें स्वस्थ रखा जाए। योग मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट की महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रिया गोयल व ट्रस्ट में कार्यरत योग शिक्षक विनोद कुमार, मुकेश कुमार, अक्षय, अमित कुमार, मेनपाल, राजेंद्र टोनी आदि के सहयोग से सिरसा शहर व गांव-गांव में जाकर योग का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है व योग प्रोटोकॉल का नि:शुल्क योगाभ्यास करवाया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं में व्यक्तिगत रूप से जाकर व ऑनलाइन माध्यम से योग विषय पर सेमिनार करके सभी को योग से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। योग मित्र संस्थान लंबे समय से योग व अन्य सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी लेता रहा है।