logo

युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष मटदादू ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का हौंसला

कहा, खिलाडिय़ों को उपलब्ध करवाए जा रहे तमाम आवश्यक संसाधन
 
 
युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष मटदादू ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का हौंसला
सिरसा। जिले के चार गांवों में जेजेपी की ओर से जारी जननायक चौधरी देवीलाल ग्रामीण कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट में जिलेभर से भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ी दमखम का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को युवा जेजेपी के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने गांव रिसालियाखेड़ा, मसीतां, खारियां व माधोसिंघाना ग्राउंड पर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान खिलाडिय़ों के लिए किए गए तमाम प्रबंधों का जायजा लेने के उपरांत मटदादू ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान सभी मैच शांतिपूर्वक तरीके से खेले जा रहे हैं और खिलाडिय़ों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने रविवार को उपरोक्त चारों गांवों में सभी ग्राउंडों के ग्राउंड इंचार्ज, मैनेजमेंट और वॉलंटियर्स का हौंसला बढ़ाया। मटदादू ने बताया कि खिलाडिय़ों के मनोरंजन व उत्साहवद्र्धन के उद्देश्य से कल सोमवार 8 जनवरी को गांव खारियां ग्राउंड में मशहूर पंजाबी गायक फैजलपुरिया, गिरिक मान और कुंवर विर्क तथा 10 जनवरी को मसीतां ग्राउंड में गीता जैलदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मटदादू ने बताया कि जेजेपी की ओर से खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने व युवाओं को नशे से दूर किए जाने की मुहिम रंग ला रही है।