logo

*रिवाल्वर व बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार कर, एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।*

 
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण

सिरसा  - पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देश अनुसार जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर समाज में दहशत फैलाने वाले लोगों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उनके  खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है ।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस संबंध में साइबर सेल की एक विशेष टीम का गठन किया है जो लगातार सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखेगी तथा संलिप्त पाए जाने वाले लोगों के  हथियार जब्त कर शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उनका लाइसेंस भी कैंसिल करवाया जाएगा ।

इसी मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने के मामले में रानिया थाना पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए हरिपुरा के एक युवक को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रानिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान हरमन सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव हरिपुरा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया की गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है ।

थाना प्रभारी ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशान देही पर उसका मोबाइल बरामद किया जाएगा और जिन हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई थी उन हथियारों को भी बरामद किया जाएगा।

गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ रानिया थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर तथा बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डाली थी।